Bareillylive : दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम प्रयागराज महाकुम्भ- 2025 के प्रति आमजन में जनजागरूकता लाने तथा अधिकाधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग कराये जाने के उद्देश्य से बरेली में त्रिवटी नाथ मन्दिर स्थल से आदिनाथ चौराहा (डेलापीर) तक महाकुम्भ-2025 थीम पर आधारित निकले रोड शो में कुंभ चलो एवं हर महादेव की गूंज रही। दोपहर त्रिवटी नाथ मंदिर के प्रांगण में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत समुद्र मंथन आदि धार्मिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। हर-हर महादेव और कुम्भ चलो रे (आवाहन गीत), प्रयागराज की जय बोलो आदि उद्घोषों और गीतों से परिवेश गुंजायमान हो गया। महाकुंभ- 2025 के रोड शो में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायकगण बिथरी चैनपुर डॉ राघवेन्द्र शर्मा, नवाबगंज एम पी आर्य, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने झण्डी दिखाकर रोड शो त्रिवटी नाथ मंदिर से आरम्भ कराया। सभी को महाकुंभ की शुभकामनाएं दीं।

यात्रा प्रेम नगर चौराहे – जनकपुरी से डीडी पुरम चौराहे से एकता नगर चौराहे होते हुये आदिनाथ चौराहे पर समाप्त हुई। इस रोड शो के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति, परम्पराओं का प्रदर्शन किया गया। भगवान शिव, माँ पार्वती, भारत माता, माँ गंगा, यमुना, सरस्वती के प्रति रूपों में सुसज्जित छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर झांकियां निकाली गयी। जनपद के जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न मन्दिरों के साधु/महंत, विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, छात्र/छात्राओं, पत्रकार बन्धुओं एवं आम- जन मानस की सहभागिता रही। रोड शो में माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा महाकुम्भ- 2025 पर आधारित झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बैण्ड, झाँकी आदि सम्मिलित रही।

इस दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं बनाये रखने में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, अपर नगर आयुक्त, उप निदेशक पर्यटन, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एस पी सिटी, एस पी यातायात, अग्निशमन विभाग, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, विद्युत विभाग, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला सूचना अधिकारी की भी सक्रिय भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!