Roadways bus hit auto, many school children injuredRoadways bus hit auto, many school children injured

बरेली : कलक्टरबकगंज में ओरिएंट कंपनी (कैम्फर फैक्ट्री) के पास ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित हुई रोडवेज की बस ने स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आटो पलट गया और बच्चे उसमें दब गये। आसपास मौजूद लोगों ने क्षतिग्रस्त ऑटो से बच्चों को बाहर निकाला जिनमें तीन की हालत गंभीर बतायी गयी है। इन तीनों को मिनी बाइपास के दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस बस लेकर भाग निकले चालक की तलाश कर रही है।  

कैंफ़र स्टेट कॉलोनी में स्थित कॉम्पीटेंट कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे बुधवार को एक बजाज ऑटो में सवार होकर फतेहगंज पश्चिमी की ओर जा रहे थे। ऑटो कैम्फर फैक्ट्री की ओर मुड़ने वाले मार्ग से कुछ आगे बढ़कर वन विभाग की नर्सरी के पास पहुंचा ही था कि एक रोडवेज बस चालक ने उसको ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान उसने ऑटो को ट्क्कर मार दी। ऑटो पलटियां खाते हुए सड़क से बाहर पहुंच गया। उसमें सवार कुछ बच्चे इधर-उधर छिटक गये और कुछ उसमें ही दब गये। हादसा होते ही चालक बस लेकर रामपुर की दिशा में भाग निकला। हालांकि कुछ लोगों ने बसे का नंबर नोट कर पुलिस को दे दिया। इधर राहगीर मदद को दौड़ पड़े और बच्चों को क्षतिग्रस्त ऑटो से निकाला।

सूचना पाकर सीबीगंज थाना पुलिस भी पहुंच गयी। स्कूल प्रबंधन के कई लोग भी पहुंच गए। परिवार वालों को हादसे की सूचना मिली तो वे घटनस्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बच्चों को मिनी बाइपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया।

error: Content is protected !!