रोहित शर्मा अब तीनों फॉर्मेट के कप्तान, पुजारा और रहाणे टेस्ट टीम से ड्रॉप

नयी दिल्ली : (Rohit Sharma Become Test Captain) बीसीसीआई की चयन समिति ने “हिट मैन” रोहित शर्मा पर पूरा भरोसा जताते हुए उनकी जिम्मेदारियों को और बढ़ दिया है। अब वह क्रिकेट के तीनों फार्मेट में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोहित को टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाए जाने की घोषणा की। साथ ही श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया। चेतेश्वर पुजारा और आजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है।

विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बीसीसीआई ने रोहित को 50 ओवर टीम की कमान भी सौंप दी थी लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे से पहले फिटनेस संबंधी कारणों से वह दौरे पर नहीं जा सके और उनकी जगह वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल ने की, जहां भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

टी-20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।

टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।

श्रीलंका सीरीज से शुरू करेंगी कप्तानी

चेतन शर्मा ने बताया कि भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसमें रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। वर्ष 2013 में भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेलने वाले रोहित टीम इंडिया के 35वें टेस्ट कैप्टन होंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अब रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया कप्तान बना दिया गया है। कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट के गलियारों में यह सवाल काफी तेजी से चल रहा था कि अगला भारतीय टेस्ट कैप्टन कौन होगा। कप्तानी के रेस में रोहित के अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के नाम भी सामने आ रहे थे लेकिन बाजी रोहित शर्मा मारने में सफल रहे।

कोहली और पंत को आराम

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत को श्रीलंका टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों को 10 दिन के लिए आराम दिया गया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- कोहली शनिवार सुबह अपने घर चले गए हैं। भारत-वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत चुका है। बोर्ड ने फैसला किया था कि सभी फॉर्मेट में खेलने वाले रेगुलर खिलाड़ियों को समय-समय पर बायो बबल से ब्रेक दिया जाएगा जिससे उनका वर्कलोड मैनेज हो सके और मानसिक सेहत का ध्यान रखा जा सके।

24 फरवरी से होगा टी-20 सीरीज का आगाज

बीसीसीआई ने टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंकाई टीम के दौरे की शुरुआत 24 फरवरी से लखनऊ में पहले टी-20 मैच के साथ होगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से मोहाली में शुरू होगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली में ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago