BareillyLive : केशव कृपा संघ कार्यालय पर रोजगार भारती का कार्यक्रम आज संपन्न हुआ, कार्यक्रम में बेरोजगार लोगों को नए रोजगार करने के विषय में तथा लोगों को कारोबार की जानकारी दी और बताया कि किस तरह से आप अपने रोजगार को कर सकते हैं। रोजगार भारती द्वारा बेरोजगारों को नए रोजगार देने का वादा किया गया जिसमें ढाई सौ लोगों ने फॉर्म भरे जैसे कि बहनों को सिलाई कढ़ाई व ब्यूटीशियन तथा भाइयों को फल का कारोबार, चाय का स्टॉल, खाने के स्टॉल, कारपेंटर और कई प्रकार के अन्य रोजगार के बारे में बताया और अगला जो कार्यक्रम दिनांक 10 सितंबर 2023 को संजय कम्यूनिटी हॉल में किया जाएगा उसके विषय में जानकारी दी गयी, रोजगार भारती द्वारा जिन लोगों ने अपने फार्म रजिस्ट्रेशन कराए हैं उन लोगों को नई योजना के साथ रोजगार दिया जाएगा। कार्यक्रम में महानगर सह व्यवस्था प्रमुख अनुराग अग्रवाल, महानगर प्रचार प्रमुख आलोक प्रकाश, महानगर करवा विमल जी, सह विभाग कारवाहक हरीश चन्द्र कश्यप, रोजगार भर्ती संयोजक अनुभव जी सभी कार्यकर्ता बंधु शामिल हुए।

error: Content is protected !!