BareillyLive : हमारा शहर बरेली एक से एक शानदार कलाकारों से भरा हुआ है इसकी बानगी शहर में आये दिन हो रहे कार्यक्रमों से लगायी जा सकती है। इस शहर को यदि कलाकारों की नगरी कहा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। कई सारे ग्रुप्स हैं जो नये उदयमान कलाकारों को मौका देते हैं साथ ही कुछ ऐसे कलाकारों को भी आगे लाते हैं जो वक़्त के रद्दोबदल में कहीं गुम से होकर रह गये, पर समय की धूल उनके हुनर को ना ढक पायी।

इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय शायरा सिया सचदेव पिछले चार वर्षों से कला की अलग अलग विधा में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले चुनिंदा लोगों को महेन्द्र सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित कर रही हैं, विगत चार वर्षों में उन्होंने क्रमशः प्रथम वर्ष शायर चरण सिंह बशर, द्वितीय वर्ष पंजाबी महासभा के अध्यक्ष संजय आनंद, तृतीय वर्ष ऊर्दू शायर अजहर इनायती को सम्मानित किया और इस साल प्रशासनिक अधिकारी व गायिका अनीता कर्ण को ये सम्मान मिलने जा रहा है।

मशहूर साहित्यकारा व शायरा सिया सचदेव बताती हैं कि ये कार्यक्रम 8 जुलाई को मेरे पति महेन्द्र सिंह की जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है पिछले चार वर्ष से हम अलग-अलग संस्थाओं के बैनर तले इसको किया करते थे पर इस बार हम इसे अपनी निजी संस्था ‘रोशनाई द आर्ट” के बैनर से कर रहें हैं, हमारी कोशिश रहती है कि हम उन सभी तरह के लोगों को इसमें बुलायें जो किसी ना किसी रूप में कला की सेवा कर रहे हैं फिर चाहें वो साहित्यकार हों या फिर कवि या फिर समाज सेवक, इस सम्मान के लिये हम हर साल अपने क्षेत्र में प्रवीण व्यक्ति को चुनते हैं, हमारे कार्यक्रम में शहर के संभ्रांत व गणमान्य लोग शिरकत करते हैं। इस कार्यक्रम में कला के पारखी और सुधी श्रोताओ का सदा स्वागत है। इस बार ये कार्यक्रम इसी शनिवार को सायंकाल 6 बजे, रोटरी भवन में आयोजित होगा।

error: Content is protected !!