बरेली। रोटरी क्लब आफ बरेली नार्थ ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रोटरी भवन में एक समारोह आयोजित कर शहर के 5 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम सिटी ओ.पी. वर्मा रहे।
सम्मानित प्रधानाचार्यों में जय नारायण सरस्वती विद्यामंदिर इण्टर कालेज के बृजमोहन शर्मा, राधा माधव सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के आर.सी. धस्माना, बीबीएल पब्लिक स्कूल के दीपक अग्रवाल, जानकी देवी उत्तर माध्यमिक विद्यालय भंडसर के राजेन्द्र कुमार और पूजा सेवा संस्थान की प्रधनाचार्या राखी सागर शामिल रहीं। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व रोटरी गवर्नर पी.पी.सिंह ने किया था। इस अवसर पर मॉरीशस के उपराष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त कर लौटे पीपी सिंह का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पीपी सिंह के साथ ही डा. रवि मेहरा, अशोक गुप्ता, ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन शिरीष गुप्ता, मोहित खन्ना ने किया। इस अवसर पर सुरेश भाटिया, संदीप अग्रवाल, हरी बाबू खण्डेलवाल, सुनील भसीन, के.के. गर्ग, गुलशन अरोरा, जे.एस. गंगवार, गोपाल गंगवार, मालती देवी, राजीव गुप्ता, विक्रमजीत सिंह, राजेश सेठ और राजपाल सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।