बरेली, 7 सितम्बर। रोटरी क्लब ऑफ बरेली नार्थ की ओर से रविवार शाम रोटरी क्लब में शिक्षक दिवस का आयोजन कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, विशिष्ठ अतिथि महापौर डा. आइएस तोमर, पूर्व गवर्नर रोटरी पीपी सिंह, डा. रवि मेहरा रहे। कार्यक्रम में क्लब की ओर से तिलक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. हरिओम शर्मा, लाल बहादुर गंगवार, माधवराव सिंधिया की प्रधानाचार्या प्रियंका सरकार, विष्णु इंटर कालेज के प्रवक्ता डा. रवि शर्मा, गुलाब राय इंटर कालेज के ग्रेस जोंस को सम्मानित किया गया।
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवारने व्यक्ति के जीवन में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला तो विशिष्ठ अतिथि महापौर डाण् आइएस तोमर ने कबीर के दोहे ‘गुरु गोविन्द दोऊ खड़े … से गुरु की महिमा बखानी। पूर्व गवर्नर रोटरी पीपी सिंह ने रोटरी द्वारा किये जाने वाले समाजोपयोगी कार्यों के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त डाण् रवि मेहरा ने भी विचार व्यक्ति किये।
इस अवसर पर एनके कोहली, राजीव गुप्ता, अनिल रेक्रीवाल, शिरीष गुप्ता, मोहित खन्ना, राजपाल सिंह, सुनील भसीन, हरी बाबू खण्डेलवाल, सुधीर चड्ढस, संदीप अग्रवाल, पवन अग्रवाल, डा. अमित अग्रवाल, अशोक गुपता, मो. हामिद, सीएल गंगवाल, जेएस गंगवार, मालती देवी आदि प्रमुख रू से उपस्थित रहे। संचालन शिरीष गुप्ता ने किया।
इसके अलावा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका शबीना परबीन के सम्मान में होटल बरेली पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में महापौर डॉ. आइएस तोमर व भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम शामिल हुए। इस मौके पर नगर आयुक्त शीलधर, डीआइओएस गजेंद्र कुमार, बीईओ अकीला आदिल, शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा आदि मौजूद रहे। उधर केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका डॉ. सुरभि भी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर लौंटी। जिस पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने डॉ. सुरभि को सम्मानित कर कहा कि उन्होंने बरेली का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।