Bareillylive : रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली श्री द्वारा *रोटरी श्री दंत एवं चिकित्सा शिविर* का आयोजन रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 द्वारा चलाए जा रहे “आरोग्यम कार्यक्रम” के तहत सरस्वती शिशु मंदिर चौपला में किया गया। कैम्प में चेकअप रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल के चिकित्सको द्वारा किया गया। चार्टर अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा ने बताया कि आज कुल 114 छात्रों की आँखो तथा दांतों का चेक अप किया गया। अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि हमारे क्लब द्वारा लगातार 6 कैंपो का आयोजन किया जायेगा। सचिव मयुरेश अग्रवाल ने कहा कि आजकल बच्चों की आँखों की नियमित देखभाल ज़रूरी है।

कैम्प संयोजक नितिन सेहता तथा नवनीत अग्रवाल ने बताया कि चयनित बच्चों का इलाज रोहिलखंड हॉस्पिटल में किया जाएगा। इस दौरान साकेत सुधांशु शर्मा, रजत अग्रवाल, मयुरेश अग्रवाल, सुनील शर्मा, नितिन सेहता, नवनीत अग्रवाल, गोविंद टिकियानी, अस्पताल से डॉ पूजा रानी, डॉ निखिलेश, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ पलक अग्रवाल, डॉ शिवानी राठौड़, डॉ शिवांगी टंडन, कैम्प इंचार्ज शक़ीब आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!