बरेली लाइव। यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में आज रोटरी क्लब रोहिलखंड बरेली द्वारा रोटरी इंटरेक्ट क्लब का गठन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र प्रभात सिंह को अध्यक्ष, शौर्य गुप्ता को सचिव और निशु शर्मा को कोषाध्यक्ष पद के साथ 15 अन्य सदस्यों को उनके दायित्व की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य जसवीर सिंह को इंटरेक्ट एडवाइजर बनाया गया है।
शपथ ग्रहण के बाद बच्चों को रोटरी इंटरनेशनल से आया हुआ चार्टर, रोटरी पिन और टी शर्ट क्लब के द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर हल्द्वानी से आए डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्ट चेयरपर्सन रोटेरियन अनिल जोशी ने बच्चों को बताया कि इस क्लब का गठन बच्चों में समाज सेवा की भावना को जागृत करने हेतु किया जाता है।
क्लब के अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा ने बच्चों को बताया की कि बच्चों का जीवन इंद्रधनुष के समान होता है जिसके शारीरिक ,मानसिक ,भावात्मक, आध्यात्मिक, पारिवारिक, सामाजिक और व्यवसायिक सात रंग होते हैं। सात रंगों से निर्मित यह अनुपम कृति हृदय में प्रसन्नता लाती है और जब हृदय प्रसन्न होता है वह हमेशा दूसरे के लिए की सेवा के लिए तैयार रहता है। शपथ ग्रहण के बाद बच्चों एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट संजय रेकरीवाल, पूर्व अध्यक्ष नीरज खुराना, कमलजीत सिंह, संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा, सचिव गणेश श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, धर्मवीर सिंह, संदीप गुप्ता, अजय सक्सेना, कपिल यादव, सौरभ पाठक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं समाजसेवी राहुल यदुवंशी द्वारा किया गया।