BareillyLive: रोटरी क्लब ऑफ बरेली श्री द्वारा पूरनमल माहौर वैश्य सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र सिंह जी ( क्षेत्रीय अधिकारी पासपोर्ट सेवा ) एवम विद्यालय के सहप्रबंधक डॉ० गोविंद राम भारवाणी उपस्थित रहे।
रोटरी बरेली श्री द्वारा आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब सदस्यों द्वारा 20 औषधीय वृक्ष विद्यालय के ही बीस छात्रों द्वारा लगाए गए और उनको इसका प्रशस्तिपत्र भी दिया गया साथ ही उन बीस बच्चों से यह शपथ दिलवायी गयी कि इन वृक्षों का रख-रखाव हम करेंगे। प्रत्येक छात्र ने एक एक वृक्ष की ज़िम्मेदारी ली।
अनिल कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण मानव जाति को कई लाभ प्रदान करता है और हम सभी इस बारे में अच्छी तरह जानते हैं। हम यह भी जानते हैं कि हममें से प्रत्येक के द्वारा किए गए छोटे-छोटे प्रयास पृथ्वी पर समग्र पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा अंतर उत्पन्न कर सकते हैं।
शैलेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे अस्तित्व और कल्याण के लिए पेड़ और पौधे कितने महत्वपूर्ण हैं लेकिन हम में से कितने लोग नियमित रूप से पेड़ लगाते हैं? यदि आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो यह समय है जब आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए जो कुछ भी प्रयास कर सके उन्हें करना चाहिए।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष नितिन सेहता, चार्टर अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा, सचिव गोविंद टिकयानी, कोषाध्यक्ष संजय आयलानी, रो ०अजय गुप्ता, रो० रोहित अग्रवाल एवं रो० नवनीत अग्रवाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद हरीश पाराशरी व शिक्षकगणों ने भाग लिया। स्वागत भाषण चार्टर अध्यक्ष रो० साकेत सुधांशु शर्मा ने व आभार अध्यक्ष रो० नितिन सेहता ने दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष आर्किटेक्ट नवनीत अग्रवाल ने किया ।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…