Categories: Bareilly News

रोटरी समाज सेवा का अति उत्तम माध्यम: पवन अग्रवाल

बरेली लाइव। रोटरी क्लब ऑफ बरेली का 71 वां अधिष्ठान समारोह कल होटल किंग्स हैरिटेज में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में राष्ट्र गान का वाचन अनीता सिंह, शालिनी विधार्थी तथा मोना गोयल ने किया। रोटरी की चार कसौटी का अनुसरण शचींद्र सक्सेना ने कराया‌।
मुख्य अतिथि रोटरी मंडलाध्यक्ष मंडल (3110) पवन अग्रवाल का क्लब के पूर्व अध्यक्ष मोहन गुप्ता, अध्यक्ष डी.पी.सिंह, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक, मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, पंकज श्रीवास्तव तथा गगन मेहरोत्रा ने माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
रोटरी मंडल 3110 के पूर्व डी जी देवेंद्र अग्रवाल, पूर्व डी जी शरत चंद्रा, पीडीजी रवि प्रकाश अग्रवाल, पीडीजी किशोर कटरू, आगामी डीजी विवेक गर्ग , निर्वाचित डीजी नीरव निमेश, असिस्टेंट गवर्नर अनिल कुमार अन्नी तथा मुख्य डिस्ट्रिक्ट सचिव अतुल का क्लब के सुधांशु शर्मा, मनोज गिरी, शेखर यादव, विपिन गर्ग, राहुल जायसवाल, शलभ गोयल, मोहित वैश्य, परिक्षित नागपाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि का स्वागत संबोधन राजन विद्यार्थी ने किया।
निवर्तमान सचिव गगन मेहरोत्रा ने अपने वर्ष में किये गये कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि क्लब सदस्यों के सहयोग से क्लब द्वारा वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर का आयोजन, पोलियो जागरुकता रैली में सहभागिता, जिला अस्पताल तथा वृद्ध आश्रम में कपड़े तथा खाद्य पदार्थों की उपलब्धता कराना, अध्यापक गण का सम्मान, वार्ता का आयोजन, मधुमेह जागरुकता गोष्ठी, दिव्यांग आर्थिक सहायता, करोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन, महिला दिवस के उपलक्ष्य में सीओ प्रथम डा.श्वेता यादव, सीओ क्राइम दीपशिखा का सम्मान आदि अनेकों नेक कार्यक्रम शामिल हैं।
पूर्व अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने नव गठित कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पिछले वर्ष में हमारे क्लब के द्वारा पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन में बरेली के सभी रोटरी क्लबों का सहयोग प्राप्त हुआ था तथा मंडल बरेली के सभी रोटरी क्लबों का सम्मिलित पेट सेटस ( अध्यक्ष एवं सचिव ट्रेनिंग सेमिनार) कार्यक्रम का सफल आयोजन क्लब द्वारा किया गया था।
मुख्य अतिथि रोटरी डिस्टिक गवर्नर पवन अग्रवाल ने कहा कि रोटरी समाज सेवा का अति उत्तम माध्यम है जोकि विश्व के हर देश में लाखों सदस्यों के द्वारा निरंतर विकसित होता जा रहा है और इसके द्वारा हर वर्ग के जरुरतमंद लोगों की सेवाकी जाती है।
मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ बरेली को बरेली का प्रथम रोटरी क्लब होने का गौरव प्राप्त है और क्लब के सदस्य निरंतर अपने सामाजिक कार्यों के द्वारा अग्रगणीय रहते हैं। क्लब का कार्यकाल हर जुलाई से प्रारंभ होकर अगले वर्ष 30 जून तक कार्यान्वित रहता है।
पवन अग्रवाल तथा पूर्व अध्यक्ष डा ऐ के चौहान ने नये कार्यभार के लिये नई कार्यकारिणी को आमंत्रित किया, जिसमें पूर्व अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने नये अध्यक्ष डी पी सिंह तथा पूर्व सचिव गगन मेहरोत्रा ने नये सचिव पंकज श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपा।

नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष डीपी सिंह, मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, सचिव पंकज श्रीवास्तव, बुलेटिन एडिटर नरेश मलिक, सह एडिटर मनीष गोयल, पूर्व अध्यक्ष मोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, अध्यक्ष निर्वाचित अरविन्द गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनय कृष्ण, सह सचिव मोहित वैश्य, निर्देशक में ऐ पी गोयल, शेखर यादव , सुमित अरोरा, विश्वनाथ गुप्ता, बिमल अवल, अरविंद भटनागर, अनुराग सक्सेना तथा सार्जेंट अभिलाष राणा ने पदभार ग्रहण किया। पवन अग्रवाल तथा पूर्व अध्यक्ष डा ऐ के चौहान तथा पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक के द्वारा क्लब की साप्ताहिक सूचना पत्रिका बंधु का अनावरण किया गया। क्लब में 13 नये सदस्यों को रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल द्वारा रोटरी पिन लगाकर सदस्य बनाया गया जिसमें शिरीष मेहरोत्रा, डा. रजत सक्सेना, अंशु शर्मा, सुशील कुमार गुप्ता, नीरज प्रधान, डॉ जितेंद्र मोर्य, डॉ चंद्रशेखर, संजय अग्रवाल, कुश सक्सेना, प्रेम यादव, अमित मोदी, वरून मित्रा और नवीन माथुर रहे।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने मुख्य अतिथि तथा रोटरी मंडल से आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago