बरेली विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली श्री ने एंड पोलियो नाउ अभियान (End Polio Now Campaign)  के बारे में चर्चा कर जिले, प्रदेश एवं देश को पोलियो मुक्त रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि विश्व पोलियो दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पोलियो के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है,जिससे संपूर्ण शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इस रोग में व्यक्ति का शरीर लकवाग्रस्त हो जाता है। इस बीमारी को “पोलियो मायलाइटिस” भी कहा जाता है। यह बीमारी बच्चों में अधिक होती है। भारत पोलियो मुक्त देश बन गया है। हालांकि पड़ोसी देश पाकिस्तान में पोलियो के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं ।

अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल ने पहले पोलियो टीके की खोज करने वाली टीम के सदस्य जोनास साल्क के जन्मदिन पर विश्व पोलियो दिवस की शुरुआत की थी। क्लब ट्रेनर प्रदीप तिवारी ने कहा कि भारत में पोलियो टीकाकरण की शुरुआत 1995 में हुई जबकि वर्ष 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत को पोलियो ग्रसित देशों की सूची से हटा दिया।

सचिव नवनीत अग्रवाल ने कहा कि पोलियो का कहर 1980 के दशक में अधिक देखने को मिला, जब एक लाख से अधिक बच्चे पोलियो से संक्रमित हो चुके थे। उस समय विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पोलियो टीकाकरण की शुरुआत की।

इस अवसर पर सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे अपने ज़िले को पोलियो मुक्त बनाए रखने के किए मिलकर काम करते रहेंगे । क्लब अध्यक्ष और सचिव ने सभी सदस्यों को भारत को पोलियो मुक्त बनाए रखने का संकल्प दिलवाया ।

बैठक में आरिफ़ हुसैनन, रजत अग्रवाल, जितेश गुप्ता,रूपेश बंसल,  नितिन सेहता,अजय प्रताप सिंह,विकास अग्रवाल, अजय गुप्ता, पवन गुप्त, संकेत वैश्य आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!