#बरेली, @BareillyLive, बरेली, #मतगणना, रूट डायवर्जन, एसपी ट्रैफिक,

एसपी ट्रैफिक ने जारी किया आदेश

बरेली @BareillyLive. कल मंगलवार चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर शहर में आज यानि सोमवार शाम से मतगणना संपन्न होने तक रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। इस संबंध में एसपी ट्रैफिक शिवराज ने आदेश जारी किए हैं। मतगणना की व्यवस्था परसाखेड़ा में की गई है।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शहर से रामपुर-दिल्ली को जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से झुमका चौराहे से जाने के बजाय महादेव पुल, शहामतगंज पुल, विलयधाम, विलवा होते हुए जाएंगे। दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से शहर में आने वाले वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होते हुए विलवा पुल, विलयधाम और बैरियर-2 से प्रवेश करेंगे।

परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार से झुमका चौराहे से, टियूलिया अंडरपास से, मथुरापुर चौराहे से मतगणना कार्य के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के वाहनों और व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।अतिआवश्यक सेवाओं वाले वाहन का प्रवेश मिनी बाईपास मथुरापुर चौराहे से होगा। शहर के अन्य मार्गों पर यातायात यथावत रहेगा। मिनी बाईपास और झुमका चौराहे के मध्य मतगणना के अतिरिक्त अन्य कार्यों से आने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

error: Content is protected !!