Bareilly News

आंवला में निकला RSS का विशाल पथ-संचलन, महापुरुषों ने दिया आशीर्वाद

शरद सक्सेना, आंवला (बरेली)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आंवला नगर में पूर्णगणवेशधारी स्वयंसेवकों का विशाल पथ-संचलन निकाला गया। इसमें संघ दृष्टि से आंवला जिले के हजारों स्वयंसेवकों ने भाग लिया। स्थानीय सरस्वती विद्या मन्दिर परिसर में एकत्रित स्वयंसेवकों को बृजप्रांत के सह प्रचारक करमवीर ने सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि आदि काल से समाज को एकजुट करने का कार्य हमारे महापुरुषों ने किया। भगवान श्रीराम स्वयं रावण का वध करने में सक्षम थे किन्तु उन्होंने समाज के सभी जाति-वर्ग के लोगों को एकत्रित करके हनुमान, अंगद नल-नील आदि को उनका बल याद दिलाया और लंका विजय प्राप्त की।

इसी प्रकार श्रीकृष्ण ने भी गोवर्धन को अपनी उंगली पर उठा लिया किन्तु ब्रजवासियों से उसमें सहयोग करवाते हुए लाठी लगवाई। समाज को एक करने का यह कार्य आर्यसमाज ने भी किया। उसके बाद स्वामी विवेकानंद जी व सुभाष चन्द्र बोस ने भी समाज को एकत्रित कर समरसता का कार्य किया। इसके बाद डा. हेडगेवार जी ने संघ की स्थापना करते हुए अपने पूर्वजों के इस महान कार्य को आगे बढ़ाया। संघ कार्य अब विश्व को दिखने लगा है। कहा कि संघ शाखा के द्वारा व्यक्ति निर्माण करते उसे सदाचारी, ईमानदार, कर्मठ बनाता है।कभी भारत के प्रधानमंत्री को देश अपने यहां आने पर वीजा नहीं देते थे, आज वही देश भारत से मध्यस्ता की बात करते हैं। आज विश्व में भारत का मान बढ़ा है। संघ भारत को अजेय बनाने का कार्य निरन्तर करता रहेगा।

इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने पूर्व निर्धारित मार्गों से होते हुए पथसंचलन निकाला। इस पथ संचलन में आंवला विधायक धर्मपाल सिंह, बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, ब्लाक प्रमुख रामनगर श्रीपाल लोधी, वेदप्रकाश यादव, वीरसिंह पाल, संजीव सक्सेना आदि ने भाग लिया। संचलन का समूचे नगर में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूरे नगर को सजाया गया। जगह-जगह महापुरुशों के स्वरूप स्वयंसेवकों को आशीर्वाद दे रहे थे। यहां पर सह विभाग संघ चालक अजय खण्डेलवाल, मुनीष, मुनेन्द्र, पवन अग्रवाल, अनिल, अभिषेक आदि ने सहयोग किया।

संचलन में शामिल हुईं चार पीढ़िया

पथ संचलन में पूर्णगणवेश में एक ही परिवार चार पीढ़ियां शामिल हुईं। यहां पर वयोवृद्ध रामचन्द्र माहेश्वरी उनके पुत्र गोपाल माहेश्वरी इनके पुत्र योगेश माहेष्वरी व इनके पुत्र गीतांश माहेष्वरी ने संचलन में भाग लिया।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago