शरद सक्सेना, आँवला (बरेली)। शनिवार को आंवला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रेरणा स्वंयसेवक सम्मेलन का आयोजन किया गया। साथ ही पूर्ण गणवेशधारी स्वंयसेवकां का विशाल पथसंचलन निकाला गया। इसमें आसपास के क्षेत्रों के हजारों स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पथ संचलन सरस्वती विद्यामंदिर से प्रारंम्भ हुआ तथा पूर्व निर्धारित मार्गों से होते हुए विद्यामंदिर में ही समपन्न हुआ। जहां पर मकर संक्राति के उपलक्ष्य में खिचड़ी सहभोज आयोजित किया गया। सहभोज में एक साथ हजारों स्वयंसेवकों ने भोजन किया।
इससे पूर्व संघ के प्रांत सहसेवा प्रमुख राजपाल ने कहा कि जब समस्त पृथ्वी पर सम्राट अशोक का शासन था। हर्षवर्धन के शासन से लेकर आज तक मकर संक्रान्ति का पर्व हमारे सम्पूर्ण देश में मनाया जाता है। आज से सूर्य उत्तरायण हो जाता है तथा समस्त शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। 12 जनवरी को स्वमी विवेकानन्द का जन्मदिन हम युवा दिवस के रूप में मनाते है। हजारों साल से यह पर्व समरसता के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि बिना समरसता के संगठन असंभव है। देश के विभिन्नि हिस्सों में कहीं मकर संक्रान्ति, कहीं लोहड़ी, कहीं विहू तो कहीं पोंगल के रूप में यह पर्व हम मनाते हैं। संचलन में विशारतगंज, भमोरा, सिरौली, आंवला, अलीगंज, रामनगर व सरस्वती विद्यामंदिर, भरतजी इण्टर कालेज सहित अनेक विधालय के घोष (बैण्ड बाजे) मौजूद रहे।
राजपाल ने कहा कि हमारे देश में 30 लाख मंदिर है। वर्तमान में पूरे देश में 50 हजार संघ की शाखाएं हैं, जिनको बढ़ाकर हमें 3 लाख तक करना है आज विष्व के 50 देशो में संघ की शाखाएं चल रही हैं। अब इनको प्रत्येक गली, मोहल्लों व घर-घर में ले जाने का संघ का लक्ष्य है।
नगर में निकाले गए संचलन में एक ऐसा परिवार शामिल हुई जो पिछली चार पीढ़ियों से संघ के स्वयंसेवक और दायित्ववान कार्यकर्ता रहे हैं। श्रीरामचन्द्र माहेश्वरी जो कि संघ के वाल्यकाल से स्वयंसेवक है, उनके पुत्र गोपाल माहेश्वरी, उनके पुत्र पूर्व जिलाप्रचारक योगेश माहेश्वरी तथा उनके पुत्र गीतांश माहेश्वरी जो कि कक्षा 5 के छात्र है भी संचलन में शामिल हुए।
पंथसंचलन में शामिल आरएसएस के स्वयंसेवकों को मार्ग पर तोप से फूल बरसाये गये, तथा जगह-जगह मार्गों पर भगवान के विभिन्नि स्वरूपों की झांकी बनाकर स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की गई।
संचलन में विभाग प्रचारक आनंद, सह विभाग संघ चालक अजय खण्डेलवाल, सहजिला कार्यवाह प्रवीन सक्सेना, शनि टंडन, नेमचन्द, चेयरमैन संजीव सक्सेना, सभासद रामवीर प्रजापति, यशु गुप्ता, रजनीश तिवारी, वेदप्रकाश यादव, डा. मानसिंह, केपी सिंह, रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, कोतवाल सुनील कुमार, चौकी प्रभारी पुलिस बल सहित मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…