Bareilly News

नहीं रहे RSS के सहविभाग संघचालक अजय खण्डेलवाल, कल शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

शरद सक्सेना, आंवला (Bareilly)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता सहविभाग संघचालक अजय जी खण्डेलवाल का गुरुवार को हृदयाघात से निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। अजय जी के निधन से उनके निवास क्षेत्र आंवला समेत पूरे बरेली जिले में शोक की लहर दौड़ गयी। जिसने भी उनकी मृत्यु का समाचार सुना वह स्तब्ध रह गया। आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, चेयरमैन संजीव सक्सेना, युवा नेता यशवंत सिंह, पूर्व चेयरमैन दातागंज राजीव गुप्ता सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कल शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

विनम्र और मृदुभाषी थे अजय जी

अत्यंत सहज, सरल व मृदुभाषी अजय जी संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों के सुख-दःुख में अजयजी सदैव साथ दिखाई देते थे। किसी ने उन्हें कभी क्रोध में नहीं देखा। संघ के कार्यकर्ता बताते हैं कि वह एक कुशल योजनाकार भी थे।

मूलतः बरेली के आंवला के निवासी अजय जी हापुड़ में शिक्षा ग्रहण करने उपरान्त संघ के सम्पर्क में आये। वहां से उन्होंने संघ में मिलने वाली विभिन्न जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वाहन किया। वह नगर कार्यवाह, जिला कार्यवाह, विभाग कार्यवाह तथा प्रांत के सहकार्यवाह जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों पर भी रहे।

करीब 5 साल पहले भी उनको हार्टअटैक हुआ था। तब बरेली के एक निजी मेडिकल कालेज में उनकी सर्जरी हुई थी। बुधवार को सुबह संघ की शाखा पर उनके हृदय में दर्द हुआ तो शाखा पर मौजूद स्वयंसेवक उनको चिकित्सक के पास ले गये। वहां से उनको तत्काल गंभीर हालत में बरेली के एक मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। आज गुरूवार दोपहर में उन्होंने अंतिम सांस ली। सर्राफा व्यापारी अजय जी जीवन भर व्यापार मंडल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो व संस्थाओं से जुड़े रहे।

अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को

अजय खण्डेलवाल यानि अजय जी के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा कस्टम विभाग में अधिकारी है। छोटा बेटा उनका सर्राफा व्यवसाय देखता है, जोकि अविवाहित है। बेटी का विवाह की कई वर्ष पूर्व हो चुका है।

अजय जी का अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को प्रातः साढ़े दस बजे आंवला के मुक्तेश्वर धाम में किया जाएगा। बरेली लाइव परिवार की ओर से बरेली के एक अत्यंत लोकप्रिय कभी न भूलने वाले व्यक्तित्व को सादर श्रद्धांजलि।

vandna

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago