शरद सक्सेना, आंवला (Bareilly)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता सहविभाग संघचालक अजय जी खण्डेलवाल का गुरुवार को हृदयाघात से निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। अजय जी के निधन से उनके निवास क्षेत्र आंवला समेत पूरे बरेली जिले में शोक की लहर दौड़ गयी। जिसने भी उनकी मृत्यु का समाचार सुना वह स्तब्ध रह गया। आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, चेयरमैन संजीव सक्सेना, युवा नेता यशवंत सिंह, पूर्व चेयरमैन दातागंज राजीव गुप्ता सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कल शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अत्यंत सहज, सरल व मृदुभाषी अजय जी संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों के सुख-दःुख में अजयजी सदैव साथ दिखाई देते थे। किसी ने उन्हें कभी क्रोध में नहीं देखा। संघ के कार्यकर्ता बताते हैं कि वह एक कुशल योजनाकार भी थे।
मूलतः बरेली के आंवला के निवासी अजय जी हापुड़ में शिक्षा ग्रहण करने उपरान्त संघ के सम्पर्क में आये। वहां से उन्होंने संघ में मिलने वाली विभिन्न जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वाहन किया। वह नगर कार्यवाह, जिला कार्यवाह, विभाग कार्यवाह तथा प्रांत के सहकार्यवाह जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों पर भी रहे।
करीब 5 साल पहले भी उनको हार्टअटैक हुआ था। तब बरेली के एक निजी मेडिकल कालेज में उनकी सर्जरी हुई थी। बुधवार को सुबह संघ की शाखा पर उनके हृदय में दर्द हुआ तो शाखा पर मौजूद स्वयंसेवक उनको चिकित्सक के पास ले गये। वहां से उनको तत्काल गंभीर हालत में बरेली के एक मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। आज गुरूवार दोपहर में उन्होंने अंतिम सांस ली। सर्राफा व्यापारी अजय जी जीवन भर व्यापार मंडल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो व संस्थाओं से जुड़े रहे।
अजय खण्डेलवाल यानि अजय जी के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा कस्टम विभाग में अधिकारी है। छोटा बेटा उनका सर्राफा व्यवसाय देखता है, जोकि अविवाहित है। बेटी का विवाह की कई वर्ष पूर्व हो चुका है।
अजय जी का अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को प्रातः साढ़े दस बजे आंवला के मुक्तेश्वर धाम में किया जाएगा। बरेली लाइव परिवार की ओर से बरेली के एक अत्यंत लोकप्रिय कभी न भूलने वाले व्यक्तित्व को सादर श्रद्धांजलि।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…