बरेली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक देशवासियों की सेवा में अनवरत लगे हुए हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में ये स्वयंसेवक अन्य प्रदेशों से अपने घरों को लौट रहे श्रमिकों की सेवा में जुटे हैं। स्वयंसेवकों सोमवार को दिल्ली रोड पर लोगों को भोजन, फल और जल का वितरण किया।
स्वयंसेवकों ने अपने घरों को लौट रहे श्रमिकों एवं अन्य नागरिकों की तकलीफ समझते हुए दिल्ली रोड पर कैम्प लगाया था। रात में खाना तैयार कराकर प्रातः चार बजे ही शहर के बाहरी हिस्से दिल्ली रोड पर बसों में भोजन के पैकेट, फल, बिस्कुट, ब्रेड और पानी इन लोगों तक पहुंचाना शुरू कर दिया। भोजन और पानी पाकर इन लोगों चेहरों पर एक संतुष्टि और कृतज्ञता का भाव तैर गया। लोगों खासतौर पर भूखे बच्चों की माताओं ने सेवा में जुटे स्वयंसेवकों को ढेरों दुआएं दीं।
दिल्ली रोड पर भूखे लोगों को भोजन पहुंचाने का यह अभियान विभाग प्रचारक आनंदजी एवं महानगर प्रचारक विक्रांत जी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। विभाग प्रचारक आनंद जी ने कहा संघ हर आपदाकाल में सबसे आगे खड़ा होता है। स्वयंसेवक अपनी जान की परवाह न करते हुए हर युद्धों को लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। इसी क्रम में जब लोग सो रहे थे तब स्वयंसेवक जागकर भोजन निर्माण में लगे थे।
उन्होंने कहा कि संघ ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। संघ सेवा, सम्मान, समर्पण, संस्कार, जीवन जीने की पद्धति अनुशासन और आत्मनिर्भरता ही सिखाता है। इस अभियान में पवन अरोड़ा, आशु अग्रवाल, प्रतेश पांडेय, डॉ विमल भारद्वाज, अतुल कपूर, संजू गुप्ता, धर्मन्द्र सचान, डॉ चंचल गंगवार आदि ने विशेष सहयोग दिया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…