आंवला (बरेली)। विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने शस्त्रों का पूजन किया।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक मुनेन्द्र ने कहा कि पिछले 1 अक्टूबर से विद्यालय में प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग चल रहा है जिसमें जिले के 73 प्रशिक्षार्थी और 7 शिक्षकों के साथ ही 10 लोग व्यवस्था में लगे हुए हैं। वर्ग में प्रशिक्षण पा रहे स्वयंसेवकों को प्रांत, विभाग और जिले के वक्ताओं का प्रतिदिन मार्गदर्शन मिला है। इस वर्ग के द्वारा स्वयंसेवकों को देशभक्ति के साथ ही अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बनाने का कार्य आरएसएस द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विजयदशमी पर्व पर हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देते हैं। ये हमें बताते हैं कि बुराई कितनी भी बडी हो और अत्याचारी कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, उसका अंत होता ही है।
इस अवसर पर नगर संघचालक प्रह्लाद, वर्ग कार्यवाह अनिल, मुनीष, विनोद, विक्रम आदि भी मौजूद रहे।
उधर सिद्धस्थली पुरैनाधाम पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने भी एक बैठक की जिसमें समाज को एकजुट करने का आह्वान किया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…