बरेली। एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएएमएस, बीएससी नर्सिंग, पैरामेडिकल व अन्य सभी परीक्षाओं को 15 मई तक स्थगित कर दिया है। इसके अलावा सेमेस्टर परीक्षाएं सम्पन्न होने के बाद आयोजित की जा रहीं सभी प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 1 मई से प्रस्तावित थीं लेकिन अब इनका नया कार्यक्रम शासन के अगले दिशा-निर्देशों के बाद ही जारी किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्हंने बताया कि विशेष सचिव उच्च शिक्षा का पत्र मिलने के बाद कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही सभी लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षाओं को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बीते 15 अप्रैल को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में ऑनलाइन संबोधन के दौरान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित किए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को 20 मई तक के लिए स्थगित किया जा रहा है। विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं और ऑनलाइन कक्षाओं को 15 मई तक लिए स्थगित किया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…