बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 और 25 मार्च को होने वाली एलएलबी तथा एमएसडब्ल्यू, बीबीए की सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियों में कुछ फेरबदल किया है।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को होने वाली बीबीए-थर्ड सेमेस्टर की प्रिंसिपल्स ऑफ इकोनॉमिक्स और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की परीक्षा अब 7 अप्रैल को होगी। एमएसडब्ल्यू पहले सेमेस्टर की सोशल ग्रुप वर्क की परीक्षा अब 1 अप्रैल जबकि एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की एडमिनिस्ट्रिव लॉ की परीक्षा अब 9 अप्रैल को होगी। एमएसडब्लूय-पहले सेमेस्टर की मेथड्स ऑफ सोशल रिसर्च की 25 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 3 अप्रैल जबकि बीबीए-पहले सेमेस्टर की बिजनेस लॉ और दूसरी पाली में होने वाली बीबीए-थर्ड सेमेस्टर की कंपनी अकाउंट्स की परीक्षा 8 अप्रैल को होगी। 25 मार्च को होने वाली एलएलबी-पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा अब 10 अप्रैल को होगी।

error: Content is protected !!