BareillyLive : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बरेली महानगर द्वारा एबीवीपी के 75 वें स्थापना दिवस एवम् राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के रूप में रन फॉर विद्यार्थी यूनिटी- हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में 210 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। मैराथन बरेली कॉलेज के पिछले गेट से शुरू होकर गांधी उद्यान एवम् प्रभा टाकीज से चौकी चौराहे पर संपन्न हुई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बरेली महापौर डॉ उमेश गौतम के साथ एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष राय, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राजीव यादव व डॉ मनु प्रताप, प्रांत सहमंत्री अवनी यादव, महानगर अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी सक्सेना एवम् महानगर मंत्री श्रेयांश बाजपेई, महानगर सहमंत्री अनिकेत शर्मा लल्ला ने झंडी दिखाकर मैराथन को प्रारंभ किया।

डॉ उमेश गौतम ने कहा कि यदि जीवन में स्वस्थ रहना है और निरोगी काया रखना है क्योंकि एक स्वस्थ्य शरीर में ही ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है तो प्रतिदिन योग अभ्यास के साथ दौडना चाहिए। प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने कहा विद्यार्थी परिषद छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने के उद्देश्य व खेल भावना को भी जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करती रहती है।

मिनी मैराथन के सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी, यश चौधरी, आनंद कठेरिया, शिवम सक्सेना, प्रेरणा चौहान, अनुराग मिश्रा, निखिल चौधरी, हर्षित चौधरी, दीपक मौर्य, सुधीर राठौर, रितेश जौहरी, आतेश सक्सेना, अजय यादव मौजूद रहे।

error: Content is protected !!