crime, bareilly news, भमोरा, बरेली,

भमोरा (बरेली)। बैंक से चेक क्लियर कराकर निकल रहे व्यापारी के बेटे से टप्पेबाज 36 हजार रुपये ले उड़े। थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की बात कही है ।

ग्राम देवचरा निवासी इल्लयाश हुसैन के पिता शमशाद हुसैन बकरी का व्यापार करते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर इल्लयाश देवचरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चैक कैश कराने गया। तभी वहां पहले से मौजूद टप्पेबाज से इल्लयाश ने साईन करने के लिए पेन मांगा। इसके बाद टप्पेबाज इल्लयाश से लगातार बात करता रहा।

बातचीत करते हुए इल्लयाश चैक कैश करा बाहर आया तभी एक टप्पेबाज ने पीछे से आंख बन्दकर जेब में रखे 36 हजार रुपये निकाल लिये। फिर उसे धक्का देकर पास खड़ी बिना नम्बर की बाईक से फरार हो गये। इल्लयाश उनके पीछे दौड़ा, लेकिन वह फरार हो गये। लौटकर उसने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने पर भमोरा पुलिस को सूचना दी।

भमोरा पुलिस ने बैंक व बराबर की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज चैक किये, जिसमें आरोपी के साथ इल्लयाश बाहर जाते हुए नजर आ रहा है। एसओ भमोरा जावेद खान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

By vandna

error: Content is protected !!