sadhvi prachi in bareilly

BareillyLive.बरेली। साध्वी प्राची एक बार विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गयीं हैं। सोमवार को उन्होंने बरेली में कहा कि जो किसान बिल का विरोध कर रहे हैं या धरने में बैठे हैं वो किसान नहीं बल्कि जेहादी हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर बोलीं-ममता दीदी का मुंह काला होने वाला है।

साध्वी प्राची ने कहा कि मोदी देश मे हित मे जो भी काम करते हैं उनका विरोध दर्ज करने वालो का एक गैंग चल रहा है ये गैंग हिंदुस्तान नही बल्कि चाइना और पाकिस्तान के इशारे पर काम करते है, उनका रिमोट पाकिस्तान और जेहादियों के पास है।
साध्वी प्राची ने ममता बनर्जी पर भी जमकर हमला बोला। कहा कि जेपी नड्डा पर हमला करवाना ममता बनर्जी को बहुत भारी पड़ेगा ,आने वाले चुनाव में ममता का मुँह काला होगा।

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को भी नहीं बख्शा। बोलीं- बंटी और बबली की जोड़ी जो देश में निकलती है उसे किसानों का दर्द क्या मालूम। उन्होंने देश को कभी कुछ दिया ही नही है। कॉंग्रेस ने 70 साल में देश हित का कुछ भी भला नही किया। कहा कि मोदी जी ने किसान बिल लाकर किसानों की 70 सालों की समस्या हल कर दी है।
किसान बिल पर पूछे सवाल के जवाब में साध्वी प्राची ने कहा कि किसान बिल का विरोध करने वाले किसान नहीं बल्कि जेहादी हैं जो काजू-बादाम खाकर देश विरोधी बात करते हैं। कहा किह मोदी जी और योगी जी भारत के हित में काम कर रहे हैं।

By vandna

error: Content is protected !!