Bareillylive : नशा मुक्ति, महिला एवं बाल कल्याण को समर्पित राष्ट्रीय संस्था सहज संभव द्वारा नई दिल्ली में आयोजित क्रिसमस के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बरेली के रोटेरियन एवं वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन उपस्थित हुए और उन्होंने कार्यक्रमों में भागीदारी की। संस्था की संस्थापिका वरिष्ठ समाज सेविका रेखा झिंगन द्वारा इस कार्यक्रम में अनाथालय के बच्चों को विशेष रूप से कार्यक्रम मनाने हेतु आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में अनेक वर्षों से निराश्रित एवं लाचारवृद्ध जनों के कल्याण तथा निर्धन एवं अनाथ बच्चों की शिक्षा हेतु समर्पित संस्था अभिनव समाज ने भी भागीदारी की एवं सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर नशा मुक्ति केंद्र के सदस्यों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में निर्धन परिवारों के छोटे-छोटे बच्चों ने भी भागीदारी की और नृत्य और गीतों की सुंदर प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। इस अवसर पर लगभग 75 बच्चों को पेन, कॉपी, पेंसिल, लंच बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स एवं खिलौने इत्यादि भी वितरित किए गए। सभी उपस्थित बच्चों और अतिथियों ने दोपहर के सामूहिक भोज का भी आनंद लिया और उत्साह पूर्वक समस्त कार्यक्रमों को मनाया।
कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका रेखा झिंगन, संरक्षिका प्रोमिला मलिक, अभिनव समाज के निदेशक जी.के.गुप्ता, इंदिरा गुप्ता, अदिति अस्थाना, रिया सिंह, अनिल कुमार, प्यारी विलियम एवं मेडिसिन बाबा व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।