बरेली : अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए साहित्य मार्तण्ड सम्मान से सम्मानित किया गया है। लखनऊ की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था युगधारा फाउंडेशन ने कैफी आज़मी सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में उनको सम्मानित किया। सुरेश बाबू मिश्रा को इससे पहले साहित्य भूषण सम्मान भी मिल चुका है।
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की संपादक डॉ अमिता दुबे, युगधारा फाउंडेशन की सचिव सौम्या मिश्रा एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ प्रेमलता त्रिपाठी ने सुरेश बाबू मिश्रा को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ प्रेमलता त्रिपाठी की तीन कृतियों का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया गया।
सुरेश बाबू मिश्रा को साहित्य मार्तण्ड सम्मान मिलने पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय संरक्षक डॉ एनएल शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष शशिबाला राठी, प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित राकेश, आनंद गौतम, डॉ दीपांकर गुप्त, डॉ रवि प्रकाश शर्मा, गुरविंदर सिंह, उमेश गुप्ता, सुभाष कथूरिया, निरूपमा अग्रवाल, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, प्रमोद अग्रवाल, निर्भय सक्सेना,आदि ने बधाई दी है।