बरेली लाइव। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत बरेली की एक आवश्यक बैठक आज परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. शशि बाला राठी के सिटी कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बरेली कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ श्याम पाल मौर्य द्वारा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने बताया कि परिषद द्वारा हिन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत पांच कार्यक्रम किए जाएंगे। 14 सितंबर को कांति कपूर कन्या इंटर कॉलेज में स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित राकेश इस कार्यक्रम के संयोजक रहेगे। 19 सितंबर को कस्तूरबा नगर निगम कन्या इंटर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रांतीय कोषाध्यक्ष दीपांकर गुप्त इस कार्यक्रम के संयोजक रहेंगे । 22 सितंबर को महावीर प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रांतीय उपाध्यक्ष आनंद गौतम रहेंगे। फिर 24 सितंबर को सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग में किया जाएगा। जिला मंत्री राजीव श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के संयोजक रहेंगे। हिन्दी पखवाड़े के समापन पर पुरस्कार वितरण व विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। डॉ. शशि बाला राठी इस कार्यक्रम की संयोजक रहेंगी। प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. शशि बाला राठी ने बैठक में कहा कि छात्रों के मध्य हिंदी अध्ययन के प्रति रुचि जागृत हो इसलिए सकारात्मक दृष्टिकोण से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉक्टर एस पी मौर्य ने सभी पदाधिकारियों से इन कार्यक्रमों को सफल बनाने की अनुरोध किया। बैठक में आनंद गौतम, निर्भय सक्सेना, गुरविंदर सिंह, महेंद्र पाल, उमेश चन्द्र गुप्ता, कमल सक्सेना, प्रवीण शर्मा, डॉक्टर रवि शर्मा और रावेन्द्र कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे। ज़िला मंत्री राजीव श्रीवास्तव ने बैठक का संचालन किया। प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित राकेश ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…