बरेली @bareillyLive. अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने क्रांतितीर्थ श्रंखला के अंतर्गत आज सरस्वती शिशु मंदिर भूड में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया । प्रतियोगिता के पहले चरण में रविदास सरस्वती शिशु मंदिर एवं जीसी सरस्वती शिशु मंदिर के 60 छात्रों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के दूसरे चरण में दोनों विद्यालयों के कुल 24 विजयी छात्रों ने भाग लिया। इन्हे सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र हल करने को दिया गया। दूसरे चरण मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने बाले छात्र वेद और आदित्य पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र प्रिंस और प्राची द्वितीय स्थान पर रहे। छात्र जतिन और ध्रुव को तृतीय स्थान मिला। उदय, सोनाली, साक्षी, मध्या और विधि को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।
सभी विजयी छात्रों को प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ सुरेश बाबू मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक बरिष्ठ साहित्यकार निरुपमा अग्रवाल तथा शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुखनंदन ने पुरस्कार प्रदान किये।
वरिष्ठ साहित्यकार आनन्द गौतम, पूर्व राजभाषा अधिकारी प्रभाकर मिश्रा, मीरा प्रियदर्शनी, डॉ विनीता और कृष्णा खण्डेलवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर आनन्द गौतम, मोहन चंद्र पाण्डेय, सत्यवती सत्या, प्रभाकर मिश्रा एवं डॉ विनीता ने काव्य पाठ किया। सुशील कुमार एवं नीता रंजन ने कार्यक्रम मे सराहनीय सहयोग प्रदान किया। अन्त मे कृष्णा खण्डेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…