बरेली@BareillyLive. साहित्य सुरभि के तत्वावधान में फ्यूचर किडस पब्लिक स्कूल में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता रणधीर प्रसाद गौड ’धीर ने की तथा मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह, विशिष्ठ अतिथि राम कुमार भारद्वाज ‘अफरोज’ रहे। मंच पर पत्रकार गणेश ’पथिक’ एवं वरिष्ठ साहित्यकार रजतकुमार भी रहे। संचालन राम कुमार कोली ने किया।
कवि गोष्ठी में सारे कवि होली के रंग में सरावोर दिखाई दिये। राम कुमार कोली ने अपना गीत ’होली होली- होली हो अपने अपने रंग ढंग से सबने खेली होली हो’ सुनाया और तालियां बटोरी।
डी पी. शर्मा निराला ने आध्यात्मिक गीत, दीपक मुखर्जी ’दीप’ ने हास्य व्यंग्य, धर्मराज यादव ने आस्था और विश्वास शीर्षक कविता प्रस्तुत की। रामधनी निर्मल ने लोकगीत, प्रकाश निर्मल ने श्रृंगार गीत, वृजेन्द्र ’अकिंचन’ ने गम्भीर गीत, सुरेश ठाकुर द्वारा भावना प्रधान गीत, रीतेश साहनी द्वारा आध्यात्मिक दोहे कमल कान्त तिवारी द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत, डा. राजेश शर्मा ककरेली द्वारा अतुकान्त कविता, प्रस्तुत की।
कवि गोष्ठी के अन्त में संयोजक राम कुमार कोली ने एक छन्द के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।