बदायूं @BareillyLive. बदायूं जिले की सहसवान में तहसील बार के अधिवक्ताओं में एसडीएम के व्यवहार को लेकर आक्रोष है। इसे व्यक्त करने के लिए आज सहसवान के अधिवक्ता एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे।
सहसवान के तहसील बार अध्यक्ष महावीर सिंह यादव ने बताया कि बार एसोसिएशन की ओर से तीन अप्रैल को एक प्रस्ताव एसडीएम विजय कुमार मिश्र को भेजा गया था। इसमें कहा था कि उनका कार्य व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति ठीक नहीं है। वह अदालत में बैठकर मुकदमे नहीं सुनते हैं।
बार अध्यक्ष ने बताया कि चैम्बर में ही अधिवक्ताओं को बुला लेते हैं, जबकि मुकदमों की सुनवाई के दौरान उनके चेंबर में राजनीतिक लोग बैठे रहते हैं। इस पर अधिवक्ताओं को घोर आपत्ति है। उनके द्वारा कई बार वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ अशोभनीय व्यवहार किया गया। इसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।
बताते हैं कि कल पांच अप्रैल को एसडीएम कार्यालय से बार अध्यक्ष महावीर सिंह यादव को फोन कर अवगत कराया कि आप लोगों को वार्ता के लिए बुला रहे हैं। इस पर बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिलने उनके चैम्बर में पहुंचा।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि वार्ता शुरू होते ही एसडीएम अधिवक्ताओं पर भड़क गए। यह भी आरोप है कि एसडीएम का कार्य व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति ठीक नहीं है। वह कई बार वरिष्ठ अधिवक्ताओं से अशोभनीय व्यवहार कर चुके हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर अनेक पाल सिंह को अपने चैम्बर से बाहर निकल जाने तक को कह दिया।
इस संबंध में अधिवक्ताओं की एक आपातकालीन बैठक कचहरी परिसर में अध्यक्ष महावीर सिंह की अध्यक्षता में की गई। इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अधिवक्तागण एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहते हुए इनकी कार्यप्रणाली के संबंध में जनपद न्यायाधीश और जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे।
इसके बाद अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जनपद न्यायाधीश और जिलाधिकारी से मिलने के लिए जिला मुख्यालय रवाना हो गया है। अधिवक्ताओं की अगली बैठक 10 अप्रैल को होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
इस संबंध में एसडीएम विजय कुमार मिश्र का कहना था कि उनके द्वारा किसी के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया गया है। उन पर लगाए गए अनुचित कार्य व्यवहार के आरोप पूरी तरह निराधार हैं।
–एसडीएम विजय कुमार मिश्र
–विष्णुदेच चांडक की रिपोर्ट
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…