Categories: Bareilly News

सहसवान के अधिवक्ताओं में SDM के व्यवहार से आक्रोश, की सांकेतिक हड़ताल

आरोप- चैम्बर में ही बुलाकर करते हैं मुकदमों की सुनवाई, कई बार किया अशोभनीय व्यवहार

बदायूं @BareillyLive. बदायूं जिले की सहसवान में तहसील बार के अधिवक्ताओं में एसडीएम के व्यवहार को लेकर आक्रोष है। इसे व्यक्त करने के लिए आज सहसवान के अधिवक्ता एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे।

सहसवान के तहसील बार अध्यक्ष महावीर सिंह यादव ने बताया कि बार एसोसिएशन की ओर से तीन अप्रैल को एक प्रस्ताव एसडीएम विजय कुमार मिश्र को भेजा गया था। इसमें कहा था कि उनका कार्य व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति ठीक नहीं है। वह अदालत में बैठकर मुकदमे नहीं सुनते हैं।

बार अध्यक्ष ने बताया कि चैम्बर में ही अधिवक्ताओं को बुला लेते हैं, जबकि मुकदमों की सुनवाई के दौरान उनके चेंबर में राजनीतिक लोग बैठे रहते हैं। इस पर अधिवक्ताओं को घोर आपत्ति है। उनके द्वारा कई बार वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ अशोभनीय व्यवहार किया गया। इसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।

बताते हैं कि कल पांच अप्रैल को एसडीएम कार्यालय से बार अध्यक्ष महावीर सिंह यादव को फोन कर अवगत कराया कि आप लोगों को वार्ता के लिए बुला रहे हैं। इस पर बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिलने उनके चैम्बर में पहुंचा।

अधिवक्ताओं का आरोप है कि वार्ता शुरू होते ही एसडीएम अधिवक्ताओं पर भड़क गए। यह भी आरोप है कि एसडीएम का कार्य व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति ठीक नहीं है। वह कई बार वरिष्ठ अधिवक्ताओं से अशोभनीय व्यवहार कर चुके हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर अनेक पाल सिंह को अपने चैम्बर से बाहर निकल जाने तक को कह दिया।

इस संबंध में अधिवक्ताओं की एक आपातकालीन बैठक कचहरी परिसर में अध्यक्ष महावीर सिंह की अध्यक्षता में की गई। इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अधिवक्तागण एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहते हुए इनकी कार्यप्रणाली के संबंध में जनपद न्यायाधीश और जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे।

इसके बाद अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जनपद न्यायाधीश और जिलाधिकारी से मिलने के लिए जिला मुख्यालय रवाना हो गया है। अधिवक्ताओं की अगली बैठक 10 अप्रैल को होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

इस संबंध में एसडीएम विजय कुमार मिश्र का कहना था कि उनके द्वारा किसी के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया गया है। उन पर लगाए गए अनुचित कार्य व्यवहार के आरोप पूरी तरह निराधार हैं।

एसडीएम विजय कुमार मिश्र

विष्णुदेच चांडक की रिपोर्ट

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago