BareillyLive: ब्राह्मण कल्याण समिति का ब्राह्मण युवक-युवती 25 वा वैवाहिक परिचय सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ। मां सरस्वती की वंदना के साथ स्वस्तिवाचन के उपरांत श्री टीबरी नाथ सामवेद संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने वेद मंत्रों का सस्वर पाठ किया साथ ही दूर दूर से आए हुए युवकों ने स्टेज पर आकर पहले अपना परिचय दिया तदुपरांत विवाह योग्य युवतियों ने अपना अपना परिचय दिया, परिचय के साथ-साथ विवाह योग्य युवकों के अभिभावकों ने विवरण के अनुसार जिन्हें उचित समझा आपस में जानकारी लेकर विवाह तय करने हेतु विचार विमर्श भी किया। बरेली के महापौर डॉ उमेश गौतम ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की उनके साथ ही बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने भी आए हुए सभी आगंतुकों एवं कार्य समिति को प्रोत्साहित करते हुए आज के परिवेश में विवाह में जटिलता एवं उदासीनता पर चर्चा की। समिति के संरक्षक डॉ अनिल शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज के समय में अच्छा वर ढूंढना बहुत कठिन होता है इस वैवाहिक सम्मेलन से एक ही स्थान पर अनेक वर आकर अपना परिचय देते हैं जिससे अभिभावक अपनी कन्या के लिए योग्य वर कम समय में एक ही स्थान पर प्राप्त कर लेते हैं आज समाज की आवश्यकता है कि बिना समय खोए ऐसे आयोजनों द्वारा विवाह हेतु वर खोजने की कठिन समस्या का सरलता से समाधान किया जा सकता है। कार्यक्रम में ब्राह्मण युवक-युवती वैवाहिक परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया गया जिसमें प्रबुद्ध जनों के विविध विषयों पर बोधात्मक लेख संकलित हैं तथा युवक युवतियों के चित्र सहित विवरण भी अंकित किए गए हैं। मुख्य अतिथि पद से अनंत श्री विभूषित ब्राह्म निष्ठ 1008 निरंजन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने आयोजन एवं पत्रिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज समाज जागरूक हो चुका है ऐसे आयोजनों द्वारा अपनी पारिवारिक समस्या का सरलता पूर्वक समाधान संभव है मुझे प्रसन्नता है कि यह आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अच्छा वर वधु खोजने में निश्चित ही सहायक सिद्ध होगा साथ ही दहेज रहित विवाह को प्रोत्साहन भी मिलेगा। ब्रह्मण कल्याण समिति ने ऐसे नव जोड़ों को जो यहां तय हुए हैं बसंत पंचमी के दिन उनका विवाह कराने का निर्णय भी लिया है जो विशेष रूप से स्वागत योग्य है समिति अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है और यह कार्य प्रत्येक जिले में अवश्य ही होने चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक मयंक शंखधार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अलंकरण देते हुए उन्हें अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया, इस अवसर पर शंखनाद एवं विविध अलंकारों द्वारा महामंडलेश्वर जी का भव्य स्वागत भी किया गया साथ ही समिति के अध्यक्ष महेश चंद शर्मा ने सभी आगंतुकों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गोविंद दीक्षित एवं श्रीमती मोना शर्मा ने किया। इस अवसर पर पंडित विष्णु देव पाठक, पंडित अरविंद गौड़, पंडित अनुपम कौशिक, मुनेश अग्निहोत्री, अशोक शुक्ला, श्रीमती प्रियंका पाराशरी, अनिल शर्मा, अनिल मिश्रा, डॉ अभिनव भारद्वाज, देवेंद्र मिश्रा, श्रीमती पूनम शर्मा, एके वशिष्ठ, रतन शंकर शर्मा, मनोज शर्मा, महेश पंडित, पार्षद पूनम गौतम, नितिन शर्मा, रितेश पाठक, आशीष कुमार, दीपक शर्मा, अजय राज शर्मा, नीलकंठ खंतवाल, मोनू पांडे, रत्नेश पांडे आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।