baba alakhnath mandirबरेली। नाथ नगरी में मंगलवार को देशभर के विभिन्न अखाड़ों के महंत और पंच पहुंचे और शहर में पेशवाई निकाली। ये साधू-संत बाबा अलखनाथ मंदिर के महंत रहे ब्रह्मलीन बाबा बालकनाथ के वार्षी भण्डारे में भाग लेने यहां पहुंचे थे। इन्हीं संतों ने सिविल लाइन स्थित श्रीहनुमान मंदिर में बाबा बालक नाथ की प्रतिमा स्थापित की।

प्रातः श्रीहनुमान मंदिर में पूजन और मूर्ति स्थापना के बाद शहर में भव्य पेशवाई निकाली गयी। पेशवाई के दौरान सजे-धजे घोड़ों पर सवार ये साधू-संत हर-हर महादेव का उद्घोष करते शहर में निकले। ये पेशवाई सिविल लाइन मंदिर से कुतुबखाना, बड़ा बाजार, किला होते हुए अखनाथ मंदिर पहुंची।

बाबा अलखनाथ मंदिर के महंत कालूगिरि महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन महंत बाबा बालकगिरि के वार्षी भंडारे के अवसर पर तपोनिधि पंचायती आनंद अखाड़ा के पंच, निरंजनी अखाड़े के पंच, जूना अखाड़े के पंच आये हैं।

इसके अलावा आनंद अखाड़ा के पीठाधीश्वर आचार्य बालकानंद गिरि महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज, लेटे हनुमान जी इलाहाबाद और आनंद अखाड़े के अध्यक्ष जगदीश गिरि महाराज, सुरेंद्र महाराज, जूना अखाड़ा हरिद्वार के महामंत्री महंत हरि गिरि, रविंद्रपुरी, धर्मराज भारती, लक्ष्मण भारती समेत कई अन्य महंत मौजूद रहे। साथ ही दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हरिद्वार और इलाहाबाद समेत देश के कई महात्मा और पीठाधीश्वर इस समारोह में शामिल रहे।

error: Content is protected !!