दावा भीड़ उमड़ने का, जुटे मुठ्ठी भर तो प्रेस को बुलाकर खिसक लिये शेरवानी

रामनगर (बरेली)। हवा में लम्बी फेंकना नेताओं का शगल होता है। ऐसे ही 2019 लोकसभा चुनाव में आंवला से लड़ने के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं सलीम शेरवानी। जमीन खिसकती दिखी तो बस, कार्यकर्ताओं को चेहरा दिखाया और खिसक लिये। प्रेस वार्ता के लिए पत्रकारों को बुलाया था लेकिन जब रिपोर्टर्स पहुंचे तो न शेरवानी मिले और न ही कोई जिम्मेदार कार्यकर्ता।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रह चुके सलीम शेरवानी आंवला से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेसी उम्मीदवार हो सकते हैं। ऐसे में उन्होंने चुनाव निकट आते देख अपनी जमीन तैयार करना शुरू कर दी है। इसी के तहत आंवाला तहसील के रामनगर के श्वेतांबर जैन मन्दिर में सोमवार को कांग्रेस के यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गयी थी।

इसमें सलीम शेरवानी को बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होना था। इसी बैठक के उनकी प्रेम कान्फ्रेंस भी पहले से तय कर मीडिया को आमंत्रित किया गया था। दावा किया जा रहा था कि लोग भाजपा सरकार से त्रस्त हैं वे कांग्रेस की ओर जा रहे हैं। इस बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने के दावे किये गये थे।

सोमवार को नियत समय पर क्षेत्र के तमाम मीडिया कर्मी उनके आने के पूर्व ही दिगम्बर जैन मंदिर में एकत्र हो गए। बैठक स्थल पर चंद चुनिन्दा कार्यकर्ता ही पहुंचे। इसी दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री भी तशरीफ ले आए लेकिन मुट्ठी भर लोगों को देखकर वह खिन्न हो गये। जब पहुंचे ही थे तो कार्यकर्ताओं से चंद मिनट मिले, अपनी बात की और वहां से खिसक लिये। न तो वह स्वयं और न कोई अन्य कार्यकर्ता मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुआ। चर्चा थी ऐसा नहीं करते तो बताते क्या? बैठक को लेकर तैयार किया गया धमाकेदार माहौल का पटाखा फुस्स हो चुका था।

… तो भाजपा का गुलाम हो जाएगा देश

इससे पूर्व अलीगंज क्षेत्र के गांव बिहारीपुर में सलीम इकबाल शेरवानी ने लोकसभा चुनाव 2019 के सम्बन्ध में और क्षेत्र व गांव की समस्यायों पर चर्चा की। यहां जनसभा का आयोजन पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी इमरान रज़ा द्वारा किया गया था।

शेरवानी ने कहा कि 2019 के चुनाव में युवाओं के कंधो पर बहुत बढ़ी जिम्मेदारी है। अगरयुवाओं ने अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन नहीं किया तो वो दिन दूर नहीं जब हमारा देश भाजपा के राज्य में अप्रत्यक्ष रूप से गुलाम हो जायेगा।

यहां जनसभा को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिर्ज़ा अशफाक सकलैनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के पूर्व प्रधान शिवलाल ने की तथा संचालन तारिक़ रज़ा द्वारा किया गया।

सभा में मुख्य रूप से रिजवान अंसारी एडवोकेट, आफ़ताब अहमद, सरफ़राज़ बेग, सुहैल खान, रियाजुल पधान, राजकुमार, सुधीर, अजय कुमार यादव, कामरान रज़ा, कामिल रज़ा, गौस रज़ा, जुल्फिकार, दानिश आदि उपस्थित रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago