दावा भीड़ उमड़ने का, जुटे मुठ्ठी भर तो प्रेस को बुलाकर खिसक लिये शेरवानी

रामनगर (बरेली)। हवा में लम्बी फेंकना नेताओं का शगल होता है। ऐसे ही 2019 लोकसभा चुनाव में आंवला से लड़ने के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं सलीम शेरवानी। जमीन खिसकती दिखी तो बस, कार्यकर्ताओं को चेहरा दिखाया और खिसक लिये। प्रेस वार्ता के लिए पत्रकारों को बुलाया था लेकिन जब रिपोर्टर्स पहुंचे तो न शेरवानी मिले और न ही कोई जिम्मेदार कार्यकर्ता।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रह चुके सलीम शेरवानी आंवला से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेसी उम्मीदवार हो सकते हैं। ऐसे में उन्होंने चुनाव निकट आते देख अपनी जमीन तैयार करना शुरू कर दी है। इसी के तहत आंवाला तहसील के रामनगर के श्वेतांबर जैन मन्दिर में सोमवार को कांग्रेस के यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गयी थी।

इसमें सलीम शेरवानी को बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होना था। इसी बैठक के उनकी प्रेम कान्फ्रेंस भी पहले से तय कर मीडिया को आमंत्रित किया गया था। दावा किया जा रहा था कि लोग भाजपा सरकार से त्रस्त हैं वे कांग्रेस की ओर जा रहे हैं। इस बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने के दावे किये गये थे।

सोमवार को नियत समय पर क्षेत्र के तमाम मीडिया कर्मी उनके आने के पूर्व ही दिगम्बर जैन मंदिर में एकत्र हो गए। बैठक स्थल पर चंद चुनिन्दा कार्यकर्ता ही पहुंचे। इसी दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री भी तशरीफ ले आए लेकिन मुट्ठी भर लोगों को देखकर वह खिन्न हो गये। जब पहुंचे ही थे तो कार्यकर्ताओं से चंद मिनट मिले, अपनी बात की और वहां से खिसक लिये। न तो वह स्वयं और न कोई अन्य कार्यकर्ता मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुआ। चर्चा थी ऐसा नहीं करते तो बताते क्या? बैठक को लेकर तैयार किया गया धमाकेदार माहौल का पटाखा फुस्स हो चुका था।

… तो भाजपा का गुलाम हो जाएगा देश

इससे पूर्व अलीगंज क्षेत्र के गांव बिहारीपुर में सलीम इकबाल शेरवानी ने लोकसभा चुनाव 2019 के सम्बन्ध में और क्षेत्र व गांव की समस्यायों पर चर्चा की। यहां जनसभा का आयोजन पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी इमरान रज़ा द्वारा किया गया था।

शेरवानी ने कहा कि 2019 के चुनाव में युवाओं के कंधो पर बहुत बढ़ी जिम्मेदारी है। अगरयुवाओं ने अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन नहीं किया तो वो दिन दूर नहीं जब हमारा देश भाजपा के राज्य में अप्रत्यक्ष रूप से गुलाम हो जायेगा।

यहां जनसभा को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिर्ज़ा अशफाक सकलैनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के पूर्व प्रधान शिवलाल ने की तथा संचालन तारिक़ रज़ा द्वारा किया गया।

सभा में मुख्य रूप से रिजवान अंसारी एडवोकेट, आफ़ताब अहमद, सरफ़राज़ बेग, सुहैल खान, रियाजुल पधान, राजकुमार, सुधीर, अजय कुमार यादव, कामरान रज़ा, कामिल रज़ा, गौस रज़ा, जुल्फिकार, दानिश आदि उपस्थित रहे।

bareillylive

Recent Posts

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

20 mins ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

39 mins ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

1 week ago