Bareillylive : समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरताज़ गज़ल अंसारी ने आज सिविल लाइन्स स्थित एक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में छात्राओं के साथ पी. डी. ए चर्चा की। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को जहाँ सपा की नीतियों से अवगत कराया वहीं भाजपा के झूठे दावों की हकीकत भी बताई। उन्होंने कहा भाजपा के राज में महंगाई के कारण महिलाओं अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है वहीं शिक्षा के व्यवसायिकरण के कारण शिक्षा महंगी हो गई है। अब देश में बाबा साहब के संविधान और समाजवाद में विश्वास करने वाली सरकार की आवश्यकता है। हम लोग मिलकर बाबा साहब के अपमान करने वाले लोगों की सरकार उखाड़ फेकेंगे। इस अवसर पर बबली, नीरज, कुमकुम, रूबी, काशिफा, शाविया, शबाना आदि छात्राएँ मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!