Bareillylive : समाजवादी मज़दूर सभा के जिलाध्यक्ष यशवीर यादव व महानगर अध्यक्ष अशफ़ाक़ चौधरी के नेतृत्व में आज पदाधिकारी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में जमा हुए और 17 सूत्रीय मांगों वाले ज्ञापन के साथ जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट, बरेली को सौंपा।
इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी मज़दूर सभा के पदाधिकारी गण मौजूद रहें।

इस मौके पर पदाधिकारी गणों को संबोधित करते हुए मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष यशवीर सिंह यादव एवं महानगर अध्यक्ष अशफाक चौधरी ने कहा कि हमनें मज़दूर साथियों के हितों के लिए आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन के माध्यम से मजदूर सभा की मांग है कि कारखाना अधिनियम 2024 वापस होना चाहिए, काम के घंटे पहले की तरह 12 घंटे से घटाकर 8 घंटे होना चाहिए, न्यूनतम मजदूरी सलाहकार बोर्ड का गठन होना चाहिए, उत्तर प्रदेश बोनस अधिनियम संशोधन 2024 वापस होना चाहिए, ऑटो ट्रांसपोर्ट वर्कर्स 1 जुलाई 2024 से लागू हिट एंड रन कानून से जीवन पर संकट बना रहेगा, न्यूनतम वेतन कम से कम 26000 रूपये प्रतिमाह होना चाहिए और इसे सभी के लिए लागू होना चाहिए, रोजगार सृजन के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए, मजदूरों के लिए बेहतर इलाज व चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था होनी चाहिए।

इस अवसर पर मो. वसीम, सनी मिर्जा, नामी शरण यादव, शहंशाह खान, देवेंद्र कश्यप, फहीम रज़ा, मास्टर नरेश पाल, ओवैस खान, दीपक यादव, मोहम्मद बिलाल, मुकेश यादव, वकार अहमद, अकरम खान, विपिन सक्सेना, आसिफ खान, मुजीब खान, मनोज कुमार, मोहम्मद फैजान, इलियास खां, रामपाल सिंह, नासिर खां, अमर सिंह आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!