Bareilly News

बरेली में बोले अखिलेश यादव -अगला विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी सपा – Bareilly News

बरेली। समाजवादी पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी। बरेली से सभी नौ विधानसभा सीटों पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। हां, ये हो सकता है कि छोटे दलों को साथ ले लिया जाये। इसके बावजूद बरेली से सभी उम्मीदवार सपा के ही चुनावी मैदान में उतारे जाएंगे। यह ऐलान यहां पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया।

बता दें कि गठबंधन करने के अनुभव अखिलेश यादव को अच्छे नहीं रहे हैं। उन्होंने 2017 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन और 2019 का लोकसभा चुनाव बसपा के साथ मिलकर लड़ा, लेकिन नतीजे बहुत खराब रहे। बरेली में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने गाय, गंगा से लेकर सड़कों, कानून व्यवस्था, धारा 370 समेत तमाम मुद्दों पर जमकर हमले किये।

धर्म की राजनीति करती है भाजपा

सपा मुखिया ने कहा कि पिछले चुनाव में जनता धोखे पर भरोसा कर गई। सरकार बने 100 दिन हुए हैं और तीन महीने में ही सरकार की कार्यशैली से जनता निराश हो गई है। दरअसल, भाजपा धर्म की राजनीति करती है। जाति को जाति से लड़ाती है। यही वजह है कि इन्वेस्टर यूपी में कारोबार नहीं लगा रहे है। पीएम और सीएम ने लखनऊ में इन्वेस्टमेंट मीटिंग की थी लेकिन एक रुपया भी यूपी को नहीं मिला। बैंक भी लोगों को लोन नहीं दे रहे। मेक इन इंडिया फ्लॉप हो गया है।

चुनाव की तैयारी करें, संगठन हमको चलाने दें माननीय

एक सवाल के जवाब में सपा मुखिया ने कहा कि रात में हम सर्किट हाउस में ठहरे तो सपा से जुड़े तमाम नेता रात भर उनसे मुलाकात करते रहे। इनमें से कुछ माननीय चाहते हैं कि उनके खास नेता को ही संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जाए। अखिलेश से किसान पूर्व विधायक का नाम लिए बिना फटकारने वाले अंदाज में कहा कि उनको लगता है कि संगठन में अपना खास होगा तो टिकट मिलने में आसानी होगी। मेरा उन माननीयों से कहना है कि वे अपने चुनाव लडऩे की तैयारी करें, संगठन हमको चलाने दें।

योगी बाबा के आशीर्वाद से जीतेंगे हम

सपा मुखिया ने कहा कि अभी प्रदेश में योगी जी सीएम हैं। हम चाहते हैं कि चुनाव होने तक वे ही सीएम बने रहें। उनके आशीर्वाद से अगली बार हम ही जीतेंगे और सीएम बनेंगे।

इस बार बच ही गए संतोष

एक सवाल के जवाब में सपा मुखिया ने कहा कि संतोष गंगवार आठ बार के सांसद हैं। शुक्र मनाएं कि इस बार वे किसी तरह बच ही गए। उनको बड़ी-बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए। उनकी सरकार पाकिस्तान के सामने झुकी जा रही है। भाजपा अपने राष्टड्ढ्रपति के विमान को तो पाकिस्तान के ऊपर से लेजा नहीं सकी। संतोष जी हमारी चिंता छोड़ दें, अपनी करें। क्योंकि हमारी उम्र तो अभी काफी पड़ी है लेकिन एक के बाद एक सभी को जाना है।

दोहरा चरित्र है भाजपा का

भाजपा का दोहरा चरित्र है। वे कश्मीर से धारा ३७० हटाने का तो खूब बखान कर रहे है लेकिन धारा ३७१ के बारे में क्या सोच रहे हैं। आज भी उत्तराखंड और अरुणचाल प्रदेश में सौतेला व्यवहार होता है। हर नौटंकी का अंत है। भाजपा की नौटंकी का भी अंत होगा।

कहां गया डिफेंस कॉरिडोर

सरकार बनने से पहले भाजपाइयों ने कहा था कि हम डिफेंस कॉरिडोर बनाएंगे। सेना को मजबूत करने के बहाने देश में राष्टड्ढ्रवाद जगाया गया था लेकिन अब डिफेंस कॉरिडोर का पता ही नहीं चल रहा। देश में सी १७, राफेल, सुखोई आदि लड़ाकू विमान फ्रांस आदि देशों से खरीदे जा रहे हैं। इज्राइल से मंगाई गई एंटी बैलेस्टिक मिसाइल ने ही पिछले दिनों हमारा एक विमान गिरा दिया था। पीएम ने रशिया की मदद भी इसलिए की है, ताकि कुछ सैन्य सामान खरीदा जा सके।

गौमाता की रक्षा नहीं कर पा रही सरकार

सपा मुखिया ने कहा कि शाहजहांपुर से बरेली और रामपुर आते-जाते समय उनको रास्ते में कई जगह हाइवे पर गाय और सांड जख्मी हालत में पड़े मिले। उनको देखकर काफी दुख हुआ। गाय मां और गंगा मां की रक्षा करने का वचन देकर ही भाजपा सरकार में आई लेकिन सरकार उनकी रक्षा नहीं कर पा रही। गाय मां की देखभाल नहीं हो रही और गंगा मइया की सफाई नहीं हो पा रही।

तोमर ने सौंपी भूमाफियाओं की लिस्ट

सपा मुखिया अखिलेश यादव आज सुबह सबसे पहले पूर्व महापौर डा. आईएस तोमर के आवास पर पहुंचे। यहां पूर्व सभासद मुनीश शर्मा ने उनको बरेली के सभी भूमाफियाओं की लिस्ट सौंपी। यहां से वह अतार्रहमान के घर से इंजीनियर अनीश बेग के घर भी पहुंचे। उसके बाद वह सपा नेता अरविंद यादव के घर भी गए। यहां से उनको पूर्व महानगर अध्यक्ष जफर बेग और पूर्व विधायक सुल्तान बेग के घर जाने का कार्यक्रम तय था।

लाल फाटक को सेना से एनओसी तो दिला दें

सपा मुखिया ने कहा कि बरेली में हमने पांच फ्लाईओवर को मंजूरी दी थी। भाजपा सरकार अभी तक उनमें कई फ्लाईओवर पूरे नहीं करा सकी है। अभी तक लालफाटक ओवरब्रिज की एनओसी तक नहीं दिला सके हैं। केंद्रीय मंत्री संतोष जी उस फ्लाईओवर को सेना से एनओसी तो दिला दें।

महंगाई के विरोध में धरना देगी सपा

प्रदेश में महंगाई और भ्रष्टड्ढाचार बढ़ता जा रहा है। किसान परेशान हैं। इसके विरोध में सपा एक अक्टूबर को हर तहसील स्तर पर धरना देगी। प्रदेश सरकार ने बिजली बिल में १२ प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, जोकि गलत है। इससे व्यापारी भी परेशान हैं। सपा इसका विरोध करेगी।

हमारी पार्टी में भी आ गया लोकतंत्र

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया व उनके चाचा से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि पहले दूसरी पार्टियां हमारी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाती थीं लेकिन अब उनको चिंता रहती है कि हमारे परिवार में क्या चल रहा है। अरे भई, उनको तो अब खुश होना चाहिए कि समाजवादी पार्टी में भी अब लोकतंत्र आ गया है।

अच्छा चल रहा पुलिस का कारोबार

योगी सरकार ने कहा था कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी लेकिन पुलिस ने तमाम फर्जी एनकाउंटर कर डाले। प्रदेश भर में पुलिस का कारोबार अच्छा चल रहा है। हालांकि उनको नहीं पता कि पुलिस को कारोबार क्या है लेकिन सुना है कि कारोबार अच्छा चल रहा है।

यह नेता रहे मौजूद

सर्किट हाउस में सपा मुखिया के साथ रामगोविंद चौधरी, राजेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र यादव, वसीम बरेलवी, भगवत सरन गंगवार, डा. आईएस तोमर, अगन मौर्य, विकास भदौरिया, शुभलेश यादव, कदीर अहमद, दिनेश यादव, महिपाल सिंह यादव, साधना मिश्रा, सूरज यादव, दीपक शर्मा, प्रमोद विष्ट, प्रमोद यादव, हरीशंकर यादव आदि मौजूद रहे।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago