बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 47 वें जन्मदिन के मौके पर आज समाजवादी पार्टी बरेली ने 47 छात्राओं को साइकिलें बांटीं। साथ 47 पौंड का केक भी काटा। साइकिल पाकर सभी छात्राओं के चेहरे पर खुशी से खिल उठे।
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, अताउर रहमान, समीम खाँ सुल्तानी, डॉ आईएस तोमर, सुल्तान बेग, सत्येंद्र यादव, डॉ अनीस बेग, इं अयूब हसन, विशाल सागर, पुरुषोत्तम गंगवार, कंबर एजाज सानू, भूपेंद्र कुर्मी, जयप्रकाश भास्कर ने विशेष सहयोग किया ।
इसके अलावा कार्यक्रम में पूर्व विधायक भगवत सरन गंगवार, अरविंद यादव, शुभलेश यादव, कदीर अहमद, जफर बेग, रविंद्र यादव, आदेश यादव गुड्डू, प्रमोद बिष्ट, संजीव यादव, नूतन शर्मा, तनवीर उल इस्लाम, राजेश अग्रवाल, दीपक शर्मा, दिनेश यादव अलीम खाँ सुल्तानी, संदेश कनौजिया समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रमोद यादव ने काटा केक
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव एवं बिथरी विधानसभा प्रभारी प्रमोद यादव एडवोकेट ने भी अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर खुशी मनायी। इस मौके पर उन्होंने कोरोना से जागरूक करने के लिए और कोरोना से बचाव हेतु रिक्शा चालकों और ऑटो रिक्शा चालकों को फेस शील्ड प्रदान कीं। कार्यक्रम में हैदर अली, हेमंत यादव एडवोकेट, आकाश यादव ,सुमित यादव, सर्वेश कुमार, बृजेश कुमार, प्रफुल्ल आदि मौजूद रहे।