संजय कम्युनिटी हॉल में हुए जिला सम्मेलन में पार्टी के जिला प्रभारी अल्ताफ अंसारी ने भाजपा पर समाज को बांटने के आरोप लगाने के अलावा केन्द्र और प्रदेंश सरकार पर भी तीखे हमले किये। उन्होनें कहा कि सपा पर तुष्टीकरण के मिथ्या आरोप लगाने वाली भाजपा खुद अब तुष्टीकरण की राह पर चल रही है। नोटबंदी का मकसद कालाधन और आतंकवाद पर रोक के अलावा और जाली करेंसी का खत्म करना बताया गया था। इनमें से कौन सा मकसद पूरा हुआ है। नए नोटों की छपाई में जितना खर्च हुआ उतना कालाधन भी तो नहीं खोजा जा सका है।
भगवत सरन गंगवार ने बरेली के भाजपा जिलाध्यक्ष पांच दिन से लापता है। राज्य भर की पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन अबतक उनका कोई पता नहीं लगा सकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि रविन्द्र सिंह राठौर अपनी सरकार में सुनवाई न होने से खफा होकर कहीं चले गए है। यह भी कहा कि लापता होने से पहले राठौर प्रदेश के एक मंत्री के पास अपनी कुछ शिकायतें लेकर गए थे। मंत्री ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। इससे आहत होकर ही वे गुमनामी के अन्धेरे में चले गए है। उन्होनें कहा कि जब जिलाध्यक्ष की ही सुनवाई नहीं हो रही है तो आम जनता का क्या हाल होगा?
जिला सम्मेलन में जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार हो या केन्द्र सरकार दोनों ने ही जनता को निराश किया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह फ्लॉप है। जब पार्टी अपने ही जिलाध्यक्षक को नहीं खोज पा रही है तो जनता की सुनने वाला कौन है। ऐसे में बरेली समेत पूरे प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है।
इसके अलावा सम्मेलन को मेयर डा0 आईएस तोमर, डा. अनिल शर्मा, शहजिल इस्लाम, साधना मिश्रा और हरि शंकर यादव और अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
आईएमए हॉल में हुए सपा के शहर संगठन का सम्मेलन सुभाष लोधी एडवोकेट की अगुआई में हुआ जिसमें केन्द्र और प्रदेश की सरकार पर तीखे हमले किए गए। शहर अध्यक्ष कदीर अहमद, दीपक शर्मा, शमीम ेअहमद, शमीम सुल्तानी पूर्व पार्षद राजेश अग्रवाल और दूसरे वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि भाजपा सरकार से मोह भंग हो गया है। उन्होने यह भी कहा कि 2022 के चुनाव में राज्य से भाजपा का सूपडा साफ कर सपा पूर्ण बहूमत से राज्य की सत्ता में आएगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश की जनता 2019 के लाकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…