सपा के सम्मेलनों में निकाय चुनाव जीतने को कार्यकर्ताओं में भरा जोश

बरेली। सपा का जिला सम्मेलन संजय कम्युनिटी हॉल और शहर संगठन का आईएमए हॉल में सम्मेलन हुआ, जिनमें केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर सपा के नेता जमकर बरसे। उन्होनें आरोप लगाया कि केन्द्र और प्रदेश की दोनो सरकारें हर मोर्चे पर विफल है। अच्छे दिनो का वायदा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अबतक तो देश के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। मोदी सरकार जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी है। नोटबंदी की नाकामी को भी अपनी उपल्ब्धि बताकर मोदी देश को गुमराह कर रहे है। योगी सरकार भी अपने पांच महीने के कार्यकाल में जन कल्याण का कोई काम नहीं कर सकी है। सपा के प्रदेश नेतृत्व से मिले निर्देश के तहत समाजवादी पार्टी ने यहां आज जिला और शहर संगठन के अलग अलग सम्मेलन कराये है।

संजय कम्युनिटी हॉल में हुए जिला सम्मेलन में पार्टी के जिला प्रभारी अल्ताफ अंसारी ने भाजपा पर समाज को बांटने के आरोप लगाने के अलावा केन्द्र और प्रदेंश सरकार पर भी तीखे हमले किये। उन्होनें कहा कि सपा पर तुष्टीकरण के मिथ्या आरोप लगाने वाली भाजपा खुद अब तुष्टीकरण की राह पर चल रही है। नोटबंदी का मकसद कालाधन और आतंकवाद पर रोक के अलावा और जाली करेंसी का खत्म करना बताया गया था। इनमें से कौन सा मकसद पूरा हुआ है। नए नोटों की छपाई में जितना खर्च हुआ उतना कालाधन भी तो नहीं खोजा जा सका है।

भाजपा से खफा होकर गुमनाम हुए रविन्द्र राठौर : भगवत

भगवत सरन गंगवार ने बरेली के भाजपा जिलाध्यक्ष पांच दिन से लापता है। राज्य भर की पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन अबतक उनका कोई पता नहीं लगा सकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि रविन्द्र सिंह राठौर अपनी सरकार में सुनवाई न होने से खफा होकर कहीं चले गए है। यह भी कहा कि लापता होने से पहले राठौर प्रदेश के एक मंत्री के पास अपनी कुछ शिकायतें लेकर गए थे। मंत्री ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। इससे आहत होकर ही वे गुमनामी के अन्धेरे में चले गए है। उन्होनें कहा कि जब जिलाध्यक्ष की ही सुनवाई नहीं हो रही है तो आम जनता का क्या हाल होगा?

जिला सम्मेलन में जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार हो या केन्द्र सरकार दोनों ने ही जनता को निराश किया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह फ्लॉप है। जब पार्टी अपने ही जिलाध्यक्षक को नहीं खोज पा रही है तो जनता की सुनने वाला कौन है। ऐसे में बरेली समेत पूरे प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है।

इसके अलावा सम्मेलन को मेयर डा0 आईएस तोमर, डा. अनिल शर्मा, शहजिल इस्लाम, साधना मिश्रा और हरि शंकर यादव और अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।

आईएमए हॉल में हुआ शहर सम्मेलन

आईएमए हॉल में हुए सपा के शहर संगठन का सम्मेलन सुभाष लोधी एडवोकेट की अगुआई में हुआ जिसमें केन्द्र और प्रदेश की सरकार पर तीखे हमले किए गए। शहर अध्यक्ष कदीर अहमद, दीपक शर्मा, शमीम ेअहमद, शमीम सुल्तानी पूर्व पार्षद राजेश अग्रवाल और दूसरे वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि भाजपा सरकार से मोह भंग हो गया है। उन्होने यह भी कहा कि 2022 के चुनाव में राज्य से भाजपा का सूपडा साफ कर सपा पूर्ण बहूमत से राज्य की सत्ता में आएगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश की जनता 2019 के लाकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

17 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

17 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

22 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

2 days ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

2 days ago