BareillyLive, बरेली,Bareillynews, समाजवादी पार्टी , आजम खां,

BareillyLive. बरेली। बरेली के समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गुरुवार को आरोप लगाया कि योगी सरकार और प्रशासन आजम खां और उनके परिवार पर द्वेष और बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। ये नेता आजम खान को सीतापुर से बरेली जिला जेल शिफ्ट किए जाने के बाद उनसे मिलने जिला जेल गये थे, लेकिन इन लोगों को आजम खां से मिलने नहीं दिया गया।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम मौर्या के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां को बरेली शिफ्ट करने की खबर पर पार्टी कार्यालय से उठकर तत्काल सीधे बीसलपुर रोड स्थित जिला जेल पहुंचे। वहां जेल प्रशासन ने अपने बाहर के सभी गेट बंद कर दिये थे। सुपरिटेंडेंट एवं जेलर से कई चरण की बात होने के बाद भी उन्होंने आजम खान से मिलने की परमीशन नहीं दी गयी। इससे सभी पार्टी नेताओं में रोष व्याप्त हो गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से अगम मौर्य , सतेंद्र यादव , ज़फर बेग , संजीव यादव , प्रमोद यादव , आदेश गुड्डू यादव , रविन्दर यादव , हैदर अली , जय प्रकाश भास्कर , असलम खान , फईम हैदर , डॉ चाँद , मयंक शुक्ला मौजूद रहे।

error: Content is protected !!