samajwadi party bareillyबरेली। समाजवादी पार्टी की रैली को लेकर जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने केवल सपा को ही सभी का हितैषी करार दिया। हालांकि मंच पर अव्यवस्था को लेकर थोड़े आशंकित दिखे लेकिन संभलते हुए कहा कि मंच व्यवस्थित रहे इसके लिए वॉलण्टियर्स लगाये गये हैं।

वीरपाल ने कहा कि नेता जी ने हमेशा हर वर्ग को लेकर राजनीति की है और किसी को नाराज़ नहीं किया है। दलितों के हित में कदम उठाया है तो मुस्लिमों, गरीब व किसानों को साथ लेकर चलें है। इसीलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश की प्रथम ऐसी पार्टी है। जो दलगत नीति से ऊपर उठकर काम करती है।

अन्य राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बसपा से जनता नाराज़ है क्योंकि इस पार्टी ने हमेशा धोखा देने का काम किया है। भाजपा ने जनहित में कोई काम नहीं किया। भाजपा के दौर में हर वर्ग को परेशानी हुई है। इसीलिए भाजपा से पूरे देश की जनता नाराज़ है और गुस्से में है। उन्होंने कहा कि सात तारीख को होने वाली मंडलीय रैली को लेकर जनता में उत्साह है। यह रैली एतिहासिक होगी।

सभास्थल पर दो मंच बनायें गये हैं। एक मंच पर नेता जी होंगे और दूसरा मंच पर दर्जा मंत्रियों के लिए बनाया गया है। वीरपाल यादव ने कहा कि मंच पर किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश नहीं की जायेंगी। मंच पूरी तरह से अनुशासित होगा। इसके लिए वांलटियर्स लगायें गये हैं। नेता जी के साथ मंच पर कौन-कौन होगा इस पर चुप्पी साध गये।

इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री रियाज अहमद ने बताया कि बसपा से नाराज, भाजपा से गुस्से से भरे किसान, नौजवान समाजवादी पार्टी की ओर देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि मण्डलीय रैली को सफल बनाने के लिए 25 विधान सभा क्षेत्रो से 25 पार्टी के आला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई थी, जो अपने विधानसभा क्षेत्र से आने वाले कार्यकर्ताओं की जाचंकर वस्तुस्थिति से पार्टी के आला अधिकारियों को आंकड़ो से अवगत करायेगें। उन्होंने बताया कि यह रैली ऐतिहासिक रैली होगी। यह रैली रूहेलखण्ड मण्डल को दिशा और दशा दिखाने का काम करेगी। वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष जफर वेग, दर्जा राज्यमंत्री साधना मिश्रा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!