बरेली, 20 मार्च। सैमसंग के दो नये माॅडल्स एस-7 और एस-7 (ऐज) को शहर के एमसीआई प्लाजा स्थित शोरूम ज्वाइंट कम्युनिकेशन पर शुक्रवार को लाॅन्च किया गया। शोरूम पर लांचिंग के लिए कम्पनी के जोनल सेल्स मैनेजर विवेक शर्मा, एबीएम मनोज, एएसएम सौरभ सुमन आदि समेत कई लोग मौजूद रहे।
शोरूम स्वामी राजीव अग्रवाल ने बताया कि ये दोनों ही बेहतरीन स्मार्टफोन हैं। लांचिंग के समय सुदीप गुप्ता और शलभ गोयल को पहला फोन बेचा। उन्हें शोरूम की ओर उपहार भी दिये गये। इस मौके पर शैले श्रीवास्तव, निखिल अग्रवाल और पुष्पम अग्रवाल आदि विशेष रूप मौजूद रहे। राजीव अग्रवाल ने सभी का आभार जताया।