BareillyLive. पिनाकी फाउण्डेशन के ‘सनातन यात्रा’ परिवार ने बरेली के बिहारीपुर स्थित श्रीरघुनाथ मन्दिर में बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी का उत्सव धूमधाम से मनाया। यहां भजन-कीर्तन के बाद आरती की गयी और भगवान श्रीकृष्ण को कढ़ी-चावल का भोग लगाया गया। बाद में कढ़ी चावल का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। यहां करीब छह सौ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सनातन यात्रा अभियान के संस्थापक विशाल गुप्ता ने बताया कि सनातन यात्रा अभियान का उद्देश्य लोगों को सनातनी परम्पराओं के वैज्ञानिक आधारों से परिचित कराना है। सनातन धर्म आदिकाल से विद्यमान है और सनातन संस्कृति का अविरल प्रवाह हमें अपनी परम्पराओं का आनन्द लेने के लिए प्रेरित करता है।
‘सनातन यात्रा’ के संयोजक आलोक शंखधर ने बताया कि योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण जगद्गुरू हैं। वह अनन्त हैं, सखा, योद्धा, मित्र, योगेश्वर, रणछोड़, ईश्वर, उन्हें रूप में चाहो याद करो वे सदैव साथ रहते हैं। आज उनकी छठी का आनन्दोत्सव था। भक्तों ने प्रभु का स्मरण कर उत्सव का आनन्द लिया।
मन्दिर के मुख्य पुजारी मेधावृत शास्त्री ने कहा कि हमारी परम्पराओं के ऐसे आयोजन लोगों को ऊर्जा प्रदान करते हैं। समग्र विश्व के कल्याण की कामना से ही सनातनी परम्पराओं का आयोजन किया जाता है। सनातन हिन्दू धर्म ही एकमात्र धर्म है जो ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः की भावना कार्य करता है।
इस अवसर पर उपजा अध्यक्ष पवन सक्सेना, डॉ. राजेश शर्मा, राजीव शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, मुकेश मिश्र, विकास शर्मा, दीप्तांशु दीक्षित, विशाल शर्मा, सचिन श्याम भारतीय, कौशिक टण्डन, अभिनव रस्तोगी, शोभित शंखधर, पार्थ अजमेरा, सार्थ माहेश्वरी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।