BareillyLive, बरेली। सनातन यात्रा परिवार ने आज बाल दिवस को बाल संस्कार दिवस के रूप में मनाया। ‘सनातन यात्रा’ ने जय नारायण इण्टर कॉलेज में सनातन ज्ञान क्विज का आयोजन किया। इसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। क्विज को सुन्दरकाण्ड, महाभारत और सनातन भारत गौरव राउण्ड में बांटकर प्रश्न पूछे गये थे। इनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
सनातन यात्रा के संस्थापक विशाल गुप्ता ने सनातन परम्पराओं के वैज्ञानिक पक्ष को बच्चों के सामने रखा। संयोजक आलोक शंखधर ने बच्चों से सनातन पुस्तकों का भी अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इसी से बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित होंगे। क्विज का संचालन सचिन श्याम भारतीय ने किया।
इससे पूर्व जय नारायण कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आर.एस. चौहान ने सनातन यात्रा के इस तरह बच्चों को संस्कार देने के प्रयास की सराहना की। प्रभारी शिक्षक डॉ. गिरिराज सिंह ने सनातन यात्रा के पदाधिकारियों का स्वागत किया।
क्षितिज सक्सेना और मृत्युंजय गंगवार की टीम प्रथम पुरस्कार विजेता रही। निशान्त कुमार और उत्कर्ष मझोइया की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। तीसरे स्थान पर आदित्य आर्य और तरुण कुमार के साथ सूर्यांश सिंह तथा अनुज श्रीवास्तव संयुक्त रूप से कब्जा किया। विशाल यादव और अभिषेक वर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…