बरेली ट्यूबवेल टेक्निकल इंप्लाइज एसोसिएशन काबरेली ट्यूबवेल टेक्निकल इंप्लाइज एसोसिएशन का

आंवला (बरेली): बरेली ट्यूबवेल टेक्निकल इंप्लाइज एसोसिएशन का मंडलीय अधिवेशन एवं चुनाव आज रविवार को संपन्न हुआ। बरेली के संतोष पांडे एक बार फिर अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

नलकूप विभाग के प्रांगण में आयोजित मंडलीय अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप त्यागी एवं प्रदेश महामंत्री राजपाल वर्मा की उपस्थिति में मंडलीय चुनाव संपन्न हुआ। मंडल अध्यक्ष पद पर बरेली के संतोष पांडे ने बिसौली के इस इफ्तेदार हुसैन को पराजित किया। बदायूं के प्रमोद कुमार ने शाहजहाँपुर के अवनी द्विवेदी को पराजित कर मंडलीय सचिव पद पर जीत हासिल की। अन्य पदों के लिए एक-एक आवेदन होने के कारण सभी को निर्विरोध चुन लिया गया। बिसौली के अवधेश पाराशरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बदायूं के अभिषेक सक्सेना को ऑडिटर एवं बदायूं के ही नलकूप निर्माण विभाग के विजय कुमार को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।

इस अवसर पर चुनाव अधिकारी के रूप में अवर अभियंता मुन्ना सिंह एवं पीयूष सक्सेना उपस्थित रहे। अधिवेशन की अध्यक्षता प्रशासनिक अधिकारी हरिओम शर्मा ने की। अधिवेशन में मुख्य रूप से राज कपूर, अशोक यादव, सुनील शर्मा, उमेश पटेल, अजय सिंह, आलोक सक्सेना, राजेंद्र शर्मा, नरेश गुप्ता, अनिल गंगवार, राजीव सक्सेना, धर्मवीर सहित मंडल के बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे ने किया।

error: Content is protected !!