बरेली। साहित्य सृजन संस्था महिला शाखा मुंबई ने बरेली निवासी कवि ऋषि कुमार शर्मा का संस्था के स्थापना दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम में सारस्वत अभिनंदन किया।
संस्थापक शिव प्रकाश जौनपुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संगीता शर्मा, अध्यक्ष इंदु भोला नाथ मिश्रा ने शॉल, बुके एवं भगवत गीता देकर ऋषि कुमार शर्मा को सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित कवियों एवं शायरों ने कविताओं एवं गजलों का वाचन किया। बरेली से पधारीं सुधा देवी ने अपनी ग़ज़ल सुनाकर समां बांध दिया गया जबकि हरीश शर्मा यमदूत ने अपनी हास्य कविताओं से सबको गद्गद् कर दिया। सम्मानित कवि ऋषि कुमार शर्मा ने श्रृंगार की कविताओं का पाठ किया। बालिका कृष्णा ने भजन सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अन्वेषी जीस संचालन शायर नादान एवं संयोजन श्रीहरि वाणी ने कया।
कार्यक्रम में अवधेश नमन, श्रीकांत शर्मा, पल्लवी शर्मा आदि उपस्थित रहे।