BareillyLive. भोजीपुरा। बरेली जिले के भोजीपुरा क्षेत्र के गांव अजीजपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती पर भव्य आयोजन किया गया। आयोजन कुर्मी समाज के लोगों ने किया था। समारोह में जिले भर के कुर्मी समाज के लोग एकत्र हुए। मुख्य अतिथि जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल रहे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मनोहर सिंह पटेल ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कहा कि यही हम सबकी ओर से सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने भारत की एकता और अखण्डता में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान की विस्तार से चर्चा की। साथ ही वर्तमान परिपेक्ष्य में सरदार पटेल की नीतियों को अतिप्रासंगिक एवं आवश्यक बताया।
विशिष्ट अतिथि रहे पूर्व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एबरन कुमार गंगवार ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए किसी भी समाज का शिक्षित होना जरूरी है।
इससे पूर्व मनोहर सिंह पटेल ने सरदार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। साथ ही ऐवरन कुमार गंगवार, प्रोफेसर अनिल सिंह पटेल, कुर्मी क्षत्रिय सभा के रोशनलाल गंगवार ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। इसके बाद कुर्मी क्षत्रिय सभा के बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गंगवार ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूरन लाल गगवार और संचालन आदे्श गगवार ने किया। इस अवसर पर सयुस के जिलाध्यक्ष गजेंद्र कुर्मी, नरेन्द्र गंगवार, रामकिशोर गंगवार रजनीश गंगवार, वचनलाल गंगवार. सुंदरलाल गंगवार, रघुवीर सिंह गंगवार, सर्वेश गंगवार, गोपाल गंगवार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी ने सरदार पटेल के बारे में अपने विचार भी व्यक्त किये।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…