Bareillylive : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सरदार पटेल स्मारक कुर्मी क्षत्रीय छात्रावास पर स्वजातीय मेधावी छात्र सम्मान समारोह और वरिष्ठ नागरिक जनों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। बता दें की प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी कुर्मी छात्रावास द्वारा समाज के अग्रणी लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को उल्लास के साथ मनाये जाना तय है। सरदार पटेल जयंती आयोजन की तैयारियों को लेकर कुर्मी छात्रावास में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था।
इस मौके पर संस्था अध्यक्ष एडवोकेट के पी सेन गंगवार ने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती मनाई जाती है लेकिन इस बार 31 अक्टूबर को प्रकाश पर्व दीपावली त्यौहार के चलते जयंती का कार्यक्रम आगामी 10 नवम्बर को संस्था द्वारा भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार ने जानकारी दी कि सरदार पटेल की 149वीं जयंती के उपलक्ष्य में समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति समारोह उत्साह और उमंग के साथ आयोजित होगा। इस अवसर पर सजातीय मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाएगा तो साथ ही वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान किया जाएगा।
संस्था महामंत्री ने पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए कहा कि आयोजन की दिव्यता को देखते हुए इस में बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहेंगे तो साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक नबाबगंज डॉ एमपी आर्य, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, अर्बन कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष श्रुति गंगवार के साथ अन्य समाज के गणमान्य लोग सहभगिता कर इस की शोभा बढ़ाएंगे। प्रेस वार्ता में संस्था अध्यक्ष के पी सेन गंगवार, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, महामंत्री/व्यवस्थापक आरसी लाल, महामंत्री मूलचंद गंगवार के साथ मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार मौजूद रहे।