बरेली, 11 मार्च। सर्राफा व्यापारियों ने शुक्रवार को शहर के मुख्य चैराहों पर बैठकर भीख मांगकर अपना रोष प्रदर्शन किया। बता दें कि बजट में सर्राफा कारोबार पर एक्साइज ड्यूटी के विरोध में प्रदेश के सर्राफा व्यापारी आन्दोलित हैं।
इस मौके व्यवसायी विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि अब इस मामले में प्रधानमंत्री स्वंय दखल दें। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार सर्राफा व्यापारियों के उत्पीड़न में लगी हुई है। एक तरफ तो कारोबार मन्दी की मार से बेेहाल है और दूसरी ओर नई व्यवस्था लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार यह जानते हुए भी मौन है कि पूरे देश में उनके फैसले का विरोध हा रहा है। उन्होंने कहा कि करोबार और कारोबारियों के हित में एक्साइज ड्यूटी खत्म करनी ही होगी। पूरे देश में सरार्फा कारोबारी लामबंद है और जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।