बरेली: सर्वोदय स्वतन्त्र स्काउट दल ने श्री हरि मंदिर में अपना समाज सेवा शिविर स्काउटर श्री संजय बिसरिया के नेतृत्व में प्रारंभ किया। श्री हरि मन्दिर में रामकथा पूज्य व्यास श्री प्रेम भूषण जी के द्वारा कही जा रही है। इस शिविर का उदघाटन करते हुए जिला सचिव डॉ रवि शरण सिंह चौहान ने कहा कि, “स्काउटिंग की नींव समाज सेवा है जो इन स्काउट्स के द्वारा ही सम्भव है।”
स्काउटर श्री संजय बिसरिया ने बताया कि यह शिविर पांच दिन चलेगा जिसमें स्काउट व्यवस्था में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के सदस्य श्री राकेश कुमार शर्मा,डॉ गिरिराज सिंह, विजय पाल जी, मुकेश जी तथा स्वाति शर्मा जी भी उपस्थित रहे।