आंवला (बरेली)। इफको की आंवला इकाई में आठवीं ऑल इंडिया अंतर- इकाई इफको क्विजाथॉन (Quizathon) का आयोजन किया गया। इसके ग्रैण्ड फिनाले में इफको की कांडला इकाई के सत्यमूर्ति पॉलराज, सुकृत श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पारादीप, तमिलनाडु ,हरियाणा,आंवला फूलपुर कांडला और इफको मुख्यालय से आए 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
क्विजाथॉन (Quizathon) के पहले चरण में 25 सवाल रखे गए जिनके सही उत्तर देने वाले 14 प्रतिभागी चयनित किए गये। फाइनल में पहुंचने वाले 14 प्रतिभागियों के लिए सात टीमें बनाई गई, जिनमें आठवीं ऑल इंडिया अंतर- इकाई इफको क्विजाथॉन के ग्रैंड फिनाले में इफको कांडला इकाई के सत्यमूर्ति पॉलराज, सुकृत श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फूलपुर इकाई से हिस्सा लेने पहुंचे प्रतिभागी-सत्यजीत सतीश नायब, रेखा मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही इफको मुख्यालय से आये करन शर्मा एवं आदित्य भोला तीसरे स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक जीके गौतम ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर इकाई प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, दिमाग की कसरत का बेहतरीन जरिया है। यह एक सतत प्रक्रिया है जिससे व्यक्तित्व विकास की असीम संभावनाएं रहती हैं।
इफको आठवीं अंतर – इकाई प्रबंधन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (Quizathon) के ग्रांड फिनाले में शामिल हुए प्रतिभागियों में इफको मुख्यालय से ललित कुमार, शोभित अग्रवाल ,आदित्य भोला, करण शर्मा, आंवला इकाई से आशीष कुमार गुप्ता, गगन गोयल, धार्मिक जयेंद्र, शिवम। इसके अलावा कलोल इकाई से आलोक जयसवाल, कुणाल पटेल, मुकेश रावत, ऋषभ वर्मा। साथ ही फूलपुर इकाई से सत्यजीत सतीश नायब, रेखा मिश्रा ,अनिमेष कुमार सिंह, अरविंद चौहान ,
और इफको कांडला इकाई से सत्यमूर्ति पॉल राज,राहुल शंखधर, सुकृत श्रीवास्तव, प्रवेश कुमार शामिल हुए।
इसके अलावा हरियाणा से पवन कुमार सारस्वत, मध्य प्रदेश से प्रतीक कुमार गुप्ता, कर्नाटक से सौरव बी आर, तमिलनाडु से अब्दुल रशीद एम और इफको पारादीप इकाई से धीरेन कुमार जीना , अरुण कुमार बेहरा, विश्वजीत मंडल, सुमित कुमार और इफको मुख्यालय से डी के धमीजा शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन अजय पुनिया, दीपशिखा, विवेक हिम्मतका सिंह ने किया
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…