BareillyLive : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के डॉ अंशू दीपक सक्सेना ने अयोध्या रेप कांड को लेकर जिलाधकारी को ज्ञापन सौंप अपना रोष जताया और हत्यारे के लिए कड़ी सज़ा की मांग की।
आज डॉ अंशू दीपक सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष युवा कायस्थ सभा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों एवं महिला प्रकोष्ठ के साथ जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से विरोध स्वरूप ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी जी को प्रेषित किया गया। विदित हो पीड़ित मृतका बालिका अनन्या श्रीवास्तव जोकि नगर अयोध्या के नामी स्कूल सनबीम की हाई स्कूल की छात्रा थी जिसके साथ साजिशाना रूप से स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव,और खेल अध्यापक अभिषेक कन्नौजिया ने दुष्कर्म किया और प्रधानाचार्या रश्मि भाटिया के साथ मिलकर दुष्कर्म करने के उपरांत हत्या कर दी। संपूर्ण अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट एवं कायस्थ समाज इस घृणित कृत्य की घोर निन्दा करता है और उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर सख्त माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हुए दोषी अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा मुकदमा चलाकर शीघ्र अति शीघ्र कठोरतम सजा मृत्यु दण्ड देने की मांग करता है।
विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष उ॰प्र॰युवा प॰ डॉ अंशू दीपक सक्सेना के साथ, उद्देश्य सक्सेना, वेदप्रकाश सक्सेना, अंकुर सक्सेना, अजय वर्मा, मनी सक्सेना आदि एवं महिला प्रकोष्ठ से गौरी दीपक सक्सेना, शिवाली श्रीवास्तव, धीरज सक्सेना एवं कायस्थ समाज के अन्य बन्धुजन भी उपस्थित रहे।